सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore news: Soybean seeds did not grow due to fungicide, 1500 acres of crop wasted, shop sealed

Sehore news: फफूंद नाशक दवाई से सोयाबीन के बीज पनपे नहीं, 1500 एकड़ फसल खराब, दुकान सील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Tue, 08 Jul 2025 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार

आष्टा के कन्नोद रोड स्थित अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स को अमानक फफूंदनाशक बेचने पर सील कर दिया गया। करीब 1500 एकड़ में बोई गई सोयाबीन फसल खराब हो गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। कृषि विभाग ने दुकानदार और निर्माता कंपनी को तीन दिन में समाधान देने के निर्देश दिए हैं। 

Sehore news: Soybean seeds did not grow due to fungicide, 1500 acres of crop wasted, shop sealed
कृषि विभाग

विस्तार
Follow Us

आष्टा के कन्नोद रोड स्थित कीटनाशक दवा विक्रेता मेसर्स अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स को अमानक फफूंदनाशक दवा बेचने पर सील कर दिया गया है। इसे लेकर आष्टा विकासखंड के लगभग 115 से 120 किसानों ने सोयाबीन बीज के उपचार के लिए सुपर 709 नामक फफूंदनाशक दवा मेसर्स अम्बिका पाटीदार ट्रेडर्स से खरीदी थी। इस दवा की निर्माता कम्पनी यूनीवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज नागपुर है। इस दवा के उपयोग के बाद फसल में अंकुरण आया, लेकिन पौधों में वृद्धि नहीं हो पाई थी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


आष्टा विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की बोवनी के समय बीज में खराब बीजोपचार पाउडर मिलाने से अंकुरण नहीं हुआ है। इससे नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कृषि विभाग, प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर अफसर हरकत में आए और नगर की जिस दुकान से पाउडर खरीदा था। वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इधर, किसानों ने कलेक्ट्रेट में जाकर कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि आष्टा के गांवउर्ली, अरोलिया, परोलिया, गोपालपुर, खेमपुर गुलरिया, धुराड़ा सहित अन्य गांव के किसानों ने आष्टा के कन्नौद रोड स्थित अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स से बीजोपचार पाउडर खरीदा था। इसे मिलाने के बाद किसानों ने बोवनी की तो सोयाबीन बीज का खेत में अंकुरण नहीं हुआ है। कई जगह पर पौधों की ग्रोथ नहीं हो सकी। किसानों का आरोप है कि दुकानदार ने उनको पैसे लेकर खराब और अमानक पाउडर बेचा, जिससे ऐसी स्थिति बनी है। फसल खराब होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- 65 हजार चालान, 2 करोड़ कमाई, जाम में फंसती जनता और पुलिस गायब, नेता कर रहे शक्ति प्रदर्शन

किसानों से समन्वय स्थापित कर तीन दिन में दे जवाब
बताया जाता है कि क्षेत्र की लगभग 1500 एकड़ की सोयाबीन फसल नष्ट हो गई हैं। इस शिकायत की जांच के लिए कृषि विभाग ने सहायक संचालक के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जांच में टीम द्वारा शिकायत सही पाई गई। शिकायत सही पाए जाने पर दवा विक्रेता की दुकान मेसर्स अम्बिका पाटीदार ट्रेडर्स को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा संबंधित विक्रेता और निर्माता कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि जिन किसानों का नुकसान हुआ हैं, उन किसानों से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करें और तीन दिनों में विभाग को अवगत कराएं। निराकरण न करने की स्थिति में विक्रेता और निर्माता कंपनी के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मूंग खरीदी पर अभी संशय, पहले दिन के हाल- केन्द्रों पर तौल कांटा, बारदाना, हम्माल कुछ नहीं पहुंचा

लाइसेंस निरस्त होगा
इस संबंध में कृषि विभाग के एसडीओ बीएस मेवाड़ा ने बताया कि अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स पर दवाई के सैंपल की कार्रवाई के बाद नोटिस जारी किया गया था। जिसका संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके चलते दुकान सील की गई है। साथ ही दुकान का लाइसेंस निरस्त कर संचालक पर एफआईआर हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed