सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rains raise Bhimgarh dam water level, opens three gates, rescues farmers

Seoni News: बारिश से बढ़ा भीमगढ़ बांध का जलस्तर, तीन गेट खोले, वैनगंगा का पानी बढ़ने से फंसे किसानों को निकाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: सिवनी ब्यूरो Updated Fri, 22 Aug 2025 08:29 PM IST
विज्ञापन
सार

लगातार बारिश से संजय सरोवर डैम का जलस्तर 518.25 मीटर पहुंचने पर तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा गया, जिससे वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। भुरकुंडी गांव में चार किसान फंसे, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। ग्रामीणों ने सूचना न मिलने पर नाराजगी जताई। स्थिति पर निगरानी जारी है। 

Rains raise Bhimgarh dam water level, opens three gates, rescues farmers
रेस्क्यू कर बचाए गए किसान
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। वैनगंगा नदी पर बने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध संजय सरोवर (भीमगढ़ डैम) में गुरुवार को जलस्तर 518.25 मीटर तक पहुंच गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बांध के तीन गेट खोल दिए गए।

loader
Trending Videos


सिंचाई विभाग के मुताबिक गेट क्रमांक 5 को 0.90 मीटर, गेट क्रमांक 6 को 1.20 मीटर और गेट क्रमांक 7 को 0.90 मीटर तक खोला गया। इनसे प्रति सेकंड लगभग 15 हजार घनफुट पानी छोड़ा गया। पानी छोड़े जाने के बाद वैनगंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- गजब हो गया!: स्पीड ब्रेकर से ऐसा उछला वाहन कि शव भी खांसने लगा, झटके से लौट आए प्राण, हैरान कर देगा मामला

खेतों में फंसे चार किसान
पानी बढ़ने से धनौरा थाना क्षेत्र के भुरकुंडी गांव के खेतों में काम कर रही चार महिलाएं फंस गईं। इनमें सोनवती चंदन भलावी, अनीता भलावी, भगवती भलावी और संतमत भलावी शामिल थीं। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। स्थिति गंभीर होती देख बांध के गेट शाम 7 बजे बंद कर दिए गए और पानी कम होने का इंतजार किया गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह सभी किसानों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड जज के घर बाग टांडा गैंग ने की थी चोरी, 200 सीसीटीवी फुटेज से खुला राज,दो गिरफ्तार

ग्रामीणों की नाराजगी
ग्रामीणों का आरोप है कि हर बार बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना समय पर नहीं दी जाती। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से हादसों का खतरा बना रहता है। इस पर सिंचाई विभाग के एसडीओ उदय मर्सकोले ने कहा कि डैम के गेट खोलने की जानकारी समय पर दी जाती है। इसके लिए अधिकारियों, थाना प्रभारियों, सरपंच और सचिव को सूचित किया जाता है। वहीं, धनौरा थाना प्रभारी मनीष बंसोड़ ने बताया कि सभी किसान सुरक्षित हैं। किसानों को बाहर निकालने के बाद बांध के गेट फिर से खोल दिए गए हैं।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बारिश का दौर जारी रहने से बांध और नदी की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जलस्तर बढ़ने पर स्थिति के मुताबिक निर्णय लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed