सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seoni Pench Tiger Reserve: Video of thrilling fight between tiger and leopard goes viral

Seoni Pench Tiger Reserve: बाघ और तेंदुए की रोमांचक भिड़ंत, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान, वीडियो वायरल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: सिवनी ब्यूरो Updated Sat, 14 Jun 2025 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार

बाघ काफी देर तक पेड़ के नीचे घात लगाकर बैठा रहा, लेकिन तेंदुआ अंततः खतरा उठाकर कूद गया और तेजी से जंगल में भाग निकला। यह दृश्य पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचकारी रहा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गर्मी की छुट्टियों में पेंच टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद बनकर उभरा है।

Seoni Pench Tiger Reserve: Video of thrilling fight between tiger and leopard goes viral
भागता तेंदुआ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पेंच टाइगर रिजर्व से वन्य जीवन का एक बेहद रोमांचक और दुर्लभ नजारा कैमरे में कैद हुआ है। यहां सफारी के दौरान पर्यटकों को दिलचस्प नजारा देखने को मिला। एक तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए बाघ से भागते हुए पेड़ पर चढ़ गया। काफी देर तक बाघ पेड़ के नीचे घात लगाकर बैठा रहा, लेकिन अंततः तेंदुए ने खतरा उठाते हुए पेड़ से छलांग लगा दी और तेज़ी से जंगल की ओर भाग निकला। बाघ ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ सुरक्षित निकल गया। इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी। पेंच टाइगर रिजर्व की जैव विविधता और रोमांच को दर्शा रहा है।
loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


गर्मी की छुट्टियों में पेंच बना पर्यटकों की पहली पसंद
वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। गर्मियों की छुट्टियों के चलते पर्यटक यहां आकर प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिता रहे हैं। सुबह और दोपहर की सफारी में लोग घने जंगलों में वन्यजीवों को नजदीक से देख पा रहे हैं। गर्मी और सूखे के कारण वन्यप्राणी जल स्रोतों की तलाश में बाहर निकल रहे हैं, जिससे बाघ, तेंदुआ, हिरण, नीलगाय, सियार जैसे जीवों को देख पाना अधिक आसान हो गया है।

ये भी पढ़ें- मूंग एवं उड़द की खरीदी के लिए पंजीयन 19 जून से, सीएम ने किसानों की मांग पर लिया फैसला

325 पक्षी प्रजातियों और प्रसिद्ध बाघों का बसेरा
1179 वर्ग किलोमीटर में फैला पेंच राष्ट्रीय उद्यान 82.30 वर्ग किलोमीटर कोर क्षेत्र के साथ 116 किलोमीटर के कच्चे सफारी मार्गों से युक्त है। यहां 325 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं।
बीजामट्टा, पाड़देव, लक्ष्मी, काला पहाड़, एल मार्क और स्वास्तिक जैसे प्रसिद्ध बाघ और बाघिन अक्सर पर्यटकों को दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें- बस स्टैंड पर दोस्तों के बीच विवाद में युवक को मारा चाकू, पेट में फंसा, हमलावर फरार

महिला गाइड भी निभा रही अहम भूमिका
पर्यटकों को बेहतर अनुभव दिलाने के लिए पेंच में 150 से अधिक प्रशिक्षित गाइड मौजूद हैं, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। खवासा का तेलिया बफर क्षेत्र दिन-रात सफारी के लिए खुला रहता है, जबकि सबसे ज्यादा आवाजाही दुरिया गेट से हो रही है।

प्राकृतिक प्रेमियों और वन्यजीव फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग बना पेंच
ऐसे रोमांचक अनुभवों और जैव विविधता से भरपूर माहौल के कारण पेंच टाइगर रिजर्व इन दिनों वन्यजीव प्रेमियों, फोटोग्राफरों और रोमांच के शौकीनों की पसंदीदा मंज़िल बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed