{"_id":"681ec102dfc45fae4d025b37","slug":"two-stabbings-in-seoni-on-same-night-three-accused-arrested-seoni-news-c-1-1-noi1218-2928853-2025-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: चाकूबाजी के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अलग-अलग घटनाओं में किया था हमला, हथियार जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: चाकूबाजी के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अलग-अलग घटनाओं में किया था हमला, हथियार जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: सिवनी ब्यूरो
Updated Sat, 10 May 2025 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार
सिवनी में तीन मई की रात चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के पास से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।

अस्पताल में भर्ती युवक
विज्ञापन
विस्तार
सिवनी जिले के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चाकूबाजी की दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 3 मई की रात चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू भी जब्त किए हैं।

Trending Videos
थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि पहली घटना बरघाट नाका क्षेत्र में हुई, जहां स्कूटी खड़ी करने के विवाद को लेकर जुनैद उर्फ राज खान ने राजा यादव पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल राजा यादव को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आज भी आंधी, हल्की बारिश के आसार, 40 से अधिक जिलों में अलर्ट,4 दिन रहेगा असर
दूसरी घटना ग्राम बोरदई टेकरी की है, जहां पुरानी रंजिश के चलते सारिक उर्फ गोलू खान और सारिम खान ने मिलकर अल्ताफ उर्फ अल्तू खान पर धारदार और नुकीले चाकू से हमला कर दिया। हमले में अल्ताफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में आमने-सामने से भिड़ीं दो बाइक, हादसे में पांच युवकों की मौत, इनमें दो एक ही परिवार के
पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और दो टीमों का गठन कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब इन मामलों से जुड़े अन्य पहलुओं और रंजिश के कारणों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।