सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   A young man burned alive in his home in Devlaund, police treating the case as suspicious

Shahdol News: देवलौंद में घर में जिंदा जलने से युवक की मौत, मामला संदिग्ध मानकर पुलिस कर रही जांच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Fri, 21 Nov 2025 04:19 PM IST
सार

देवलौंद (बाणसागर) में राजू केवट (35) की बंद कमरे में अचानक आग लगने से जलकर दर्दनाक मौत हो गई। रात में उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था तभी आग की लपटें उठने लगीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

विज्ञापन
A young man burned alive in his home in Devlaund, police treating the case as suspicious
देवलौंद थाना क्षेत्र का मामला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवलौंद थाना क्षेत्र में एक युवक की आग से जलने से मौत हो गई है। घटना के समय युवक के घर में उसकी पत्नी एवं पूरा परिवार मौजूद था। तभी युवक जिस कमरे में सो रहा था अचानक उस कमरे में अज्ञात कारणों से लगी आग से युवक जल गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपनी जांच कर रही है।

Trending Videos


पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के बाणसागर के वार्ड नंबर एक की यह घटना है। घटना में राजू केवट पिता चंद्रभान (35) की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार रात तकरीबन 10:00 बजे राजू अपने कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पत्नी खाना निकाल रही थी और राजू के पिता खाना खा रहे थे। तभी अचानक घर के उस कमरे में आग लगी जिसमें राजू मौजूद था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- महाकाल लोक के बाद अब ‘शनि लोक’ से निखरेगी अवंतिका नगरी, सीएम ने 140 करोड़ रुपये मंजूर किए

कमरे से धुआं निकलता देख राजू की पत्नी और पिता ने दौड़ लगाई और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से राजू की आहट नहीं मिली। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की लपट कई फीट तक उठ रही थी। जिसे देखकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। जब तक राजू बुरी तरीके से जल चुका था। पुलिस की डायल हंड्रेड घटनास्थल पहुंची और गंभीर हालत में राजू को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। कई तरह की चर्चा तेज हो गई है, पुलिस भी मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed