सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MP News: Collector Takes Strict Action Against Fertilizer Black Marketing in Shahdol, Two Employees Suspended

MP News: शहडोल में खाद की कालाबाजारी पर कलेक्टर ने की कड़ी कार्रवाई, दो कर्मचारी निलंबित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Wed, 17 Sep 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Shahdol News: शहडोल में किसानों के लिए आने वाली खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सख्त कदम उठाए हैं। हाल ही में की गई कई कार्रवाइयों ने खाद के अवैध परिवहन और कालाबाजारी का नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। मामले में दो लोगों को निलंबित किया गया है।

MP News: Collector Takes Strict Action Against Fertilizer Black Marketing in Shahdol, Two Employees Suspended
जब्त की गई कालाबाजारी के लिए ले जाई जा रही खाद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहडोल जिले में किसानों के लिए आवंटित खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने अवैध परिवहन और गोरखधंधे के मामलों का संज्ञान लेते हुए दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

loader

 
69 बोरी यूरिया के साथ पहला मामला पकड़ा गया
ब्यौहारी क्षेत्र में की गई पहली कार्रवाई के दौरान मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के डबल लॉक से 69 बोरी यूरिया का अवैध परिवहन पकड़ा गया। जांच में खुलासा हुआ कि इस खाद को मैहर जिले में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचा जाना था। इससे पहले ही प्रशासन ने खाद जब्त कर लिया। मामले में गोदाम प्रभारी केशरी प्रसाद पटेल की संलिप्तता सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- बालाघाट में नक्सलियों का खौफ: आदिवासी युवक का अपहरण, गांव में छोड़े धमकी भरे पर्चे; आईजी बोले- जांच जारी
 
फार्मासिस्ट भी निकला गोरखधंधे में शामिल
दूसरे मामले में शासकीय सिविल अस्पताल ब्यौहारी के फार्मासिस्ट वरुण सिंह खाद की कालाबाजारी में शामिल पाए गए। जांच में सामने आया कि अस्पताल से जुड़े होने के बावजूद वे अवैध गतिविधियों में सक्रिय थे। तहसीलदार द्वारा दी गई सूचना पर जब कार्रवाई की गई तो वरुण सिंह ने अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की ताकि खाद को बाहर ले जाया जा सके। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई और कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया।
 
किसानों के हितों की रक्षा को लेकर सख्ती
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि खाद की कालाबाजारी सीधे किसानों के हितों पर चोट करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिले में इस तरह का गोरखधंधा करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में और निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday: दूसरा घर और गढ़, पीएम मोदी के लिए तीन राज्यों में MP खास क्यों? आज फिर यहां मनाएंगे जन्मदिन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed