{"_id":"68ca434e750c82bc6609ae02","slug":"indore-news-law-student-son-of-adpo-dies-under-suspicious-circumstances-in-vijay-nagar-flat-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: महिला मित्र के साथ फ्लैट में था अधिकारी का बेटा, देर रात हुई रहस्यमयी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: महिला मित्र के साथ फ्लैट में था अधिकारी का बेटा, देर रात हुई रहस्यमयी मौत
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 17 Sep 2025 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर के विजय नगर इलाके में एक 21 वर्षीय लॉ स्टूडेंट अक्षत अनारे की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अक्षत के पिता बड़वानी में एडीपीओ हैं। घटना के वक्त उसकी महिला मित्र फ्लैट पर मौजूद थी।

अक्षत
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
शहर के विजय नगर इलाके में मंगलवार देर रात कानून की पढ़ाई कर रहे एक 21 वर्षीय छात्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अक्षत अनारे के रूप में हुई है, जो बड़वानी में पदस्थ एक सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) के बेटे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें...
PM Modi MP Visit Live: आज मध्य प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी, अपने जन्मदिन पर धार से देंगे जनता को तोहफा
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मृत घोषित
जानकारी के अनुसार, अक्षत स्कीम नंबर 54 स्थित एक फ्लैट में रहते थे। मंगलवार रात उनकी महिला मित्र अंजलि उनके साथ फ्लैट पर ही मौजूद थीं। इसी दौरान अचानक अक्षत की पल्स रेट गिरने लगी और उन्हें तेज घबराहट महसूस हुई। स्थिति बिगड़ते देख अंजलि ने तुरंत अक्षत के अन्य दोस्तों को इसकी सूचना दी। सभी दोस्त मिलकर अक्षत को पहले पास के राजश्री अपोलो अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें एमवाय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि, एमवाय अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद अक्षत को मृत घोषित कर दिया।
फ्लैट में थे दोनों
पुलिस जांच में पता चला है कि अक्षत अपने दो दोस्तों, चंद्रपाल और अभिषेक वास्कले के साथ फ्लैट में रहते थे। घटना वाली रात दोनों ही फ्लैट पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि चंद्रपाल के पिता बड़वानी से इंदौर आए हुए थे, इसलिए वह उनके साथ एक होटल में रुका था और अभिषेक को भी अपने साथ खाना खिलाने ले गया था। इसी दौरान यह घटना घटी।
पुलिस जांच जारी, पोस्टमॉर्टम से होगा खुलासा
विजय नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को अक्षत के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। अक्षत के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई भी है जो अभी स्कूल में पढ़ता है। इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें...
PM Modi MP Visit Live: आज मध्य प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी, अपने जन्मदिन पर धार से देंगे जनता को तोहफा
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मृत घोषित
जानकारी के अनुसार, अक्षत स्कीम नंबर 54 स्थित एक फ्लैट में रहते थे। मंगलवार रात उनकी महिला मित्र अंजलि उनके साथ फ्लैट पर ही मौजूद थीं। इसी दौरान अचानक अक्षत की पल्स रेट गिरने लगी और उन्हें तेज घबराहट महसूस हुई। स्थिति बिगड़ते देख अंजलि ने तुरंत अक्षत के अन्य दोस्तों को इसकी सूचना दी। सभी दोस्त मिलकर अक्षत को पहले पास के राजश्री अपोलो अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें एमवाय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि, एमवाय अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद अक्षत को मृत घोषित कर दिया।
फ्लैट में थे दोनों
पुलिस जांच में पता चला है कि अक्षत अपने दो दोस्तों, चंद्रपाल और अभिषेक वास्कले के साथ फ्लैट में रहते थे। घटना वाली रात दोनों ही फ्लैट पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि चंद्रपाल के पिता बड़वानी से इंदौर आए हुए थे, इसलिए वह उनके साथ एक होटल में रुका था और अभिषेक को भी अपने साथ खाना खिलाने ले गया था। इसी दौरान यह घटना घटी।
पुलिस जांच जारी, पोस्टमॉर्टम से होगा खुलासा
विजय नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को अक्षत के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। अक्षत के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई भी है जो अभी स्कूल में पढ़ता है। इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है।