सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   indore news: PM Modi to lay foundation for PM MITRA Park in Dhar, launching projects with ₹23,000 crore invest

Indore News: धार में 23000 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी, 3 लाख रोजगार मिलेंगे

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Wed, 17 Sep 2025 10:12 AM IST
विज्ञापन
सार

Indore News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को इंदौर होते हुए धार जिले के भैसोला गांव का दौरा करेंगे, जहां वे देश के पहले 'पीएम मित्र पार्क' की आधारशिला रखेंगे। इस मेगा टेक्सटाइल पार्क में ₹23,146 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी दी जाएगी।

indore news: PM Modi to lay foundation for PM MITRA Park in Dhar, launching projects with ₹23,000 crore invest
सीएम मोहन यादव और पीएम मोदी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को पूर्वाह्न इंदौर आएंगे। इंदौर से वे सीधे एयरपोर्ट से धार जिले के ग्राम भैसोला जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण' अभियान, आदि सेवा पर्व', 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे देश के पहले 'पीएम मित्रा पार्क' का शिलान्यास भी करेंगे।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें...
Indore: ट्रक का पीछा करता रहा कांस्टेबल, बड़ा गणपति पर ट्रक रुका तो ड्रायवर को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन


स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में यह अभियान ऐतिहासिक कदम है। अभियान का संचालन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से करते हुए महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता लाने स्वास्थ्य शिविरों और स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से निवारक, संवर्धनात्मक और उपचारात्मक सेवाओं की आपूर्ति करेंगे। इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिससे वे निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की आधारशिला के तहत अभियान के तहत महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच भी होगी। अभियान अंतर्गत एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता अभियान भी चलाएंगे, जिससे महिलाओं और किशोरियों की स्वास्थ्य और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को समग्र और समन्वित तरीके से पूरा किया जा सके।

प्रधानमंत्री मित्रा पार्क में आए 23 हजार 146 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए जा रहे पीएम मित्रा पार्क का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के कपास उत्पादकों को मिलेगा। 2 हजार 158 एकड़ में विकसित होने वाला पीएम मित्रा पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लाट,  MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की पुख्ता आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी व्यवस्थाएं विकसित की जा रही हैं। श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं इसे केवल औद्योगिक क्षेत्र नहीं, बल्कि आदर्श औद्योगिक नगर का रूप देती हैं।

'फॉर्म से फॉरेन' की संपूर्ण वैल्यू चैन 
उन्होंने बताया कि पीएम मित्रा पार्क में देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों ने भी भरोसा जताते हुए अब तक 23 हजार 146 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। यह निवेश उद्योगों की स्थापना के साथ स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगा। वस्त्र क्षेत्र के बड़े संगठनों और उद्योग समूहों ने यहां निवेश करने की इच्छा जताई है। इससे न केवल प्रदेश को औद्योगिक लाभ मिलेगा, बल्कि निर्यात भी बढ़ेगा। धार से तैयार वस्त्र और परिधान अब सीधे ग्लोबल मार्केट में पहुंचेंगे। जल्दी ही मध्यप्रदेश की पहचान अब टैक्सटाइल-हब के रूप में होने लगेगी। प्रधानमंत्री मोदी के 5-एफ विज़न के अनुरूप यह पार्क 'फॉर्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से से फैशन और फैशन से फॉरेन' की संपूर्ण वैल्यू चैन बनाएगा।

तीन लाख रोजगार सृजित होंगे
डॉ. मोहन यादव ने बताया कि किसानों से प्राप्स कच्चा कपास उद्योगों में धागा बनेगा, वहीं से वस्त्र और परिधान तैयार होंगे और यहीं उत्पाद विदेशों तक जाएंगे। इस तरह पूरी वैल्यू चैन एक ही स्थान पर पूरी होगी। यही इस पार्क की विशिष्टता होगी और अन्य पार्कों के लिए आदर्श बनेगी। पीएम मित्रा पार्क से लगभग तीन लाख रोजगार सृजित होंगे। इसमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे। कपास आधारित उद्योगों के विस्तार से किसानों को उनकी फसल का दोगुना मूल्य मिलेगा। यह अवसर केवल रोजगार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव तक आर्थिक गतिविधियों को गति देगा और स्थानीय बाजारों से लेकर निर्यात तक नई संभावनाएं पैदा करेगा।

गांव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप तैयार किया जाएगा
डॉ. यादव ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान अतर्गत "आदि सेवा पर्व" जनजातीय गौरव और राष्ट्र निर्माण के संगम का प्रतीक पर्व होगा। इस दौरान जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी सेवात्मक गतिविधियां आयोजित होंगी। हर गतिविधि के केन्द्र में सेवा का भाव और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा। इस अभियान के अंतर्गत "ट्राईबल विलेज एक्शन प्लान एवं ट्राईबल विलेज विजन 2030" पर विशेष जोर दिया जायेगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक गांव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप तैयार किया जाएगा।

सेवा पखवाड़ा अभियान चलेगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता सेवा अभियान में जन-भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्वों की भावना को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की गतिविधियां चलाई जाएगी। ग्राम पंचायतों में नमो उपवन विकसित किए जाएंगे। 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' की थीम पर नमो मैराथान आयोजित होंगी। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण के लिए जिला स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जनसामान्य में खादी वस्तुओं एवं स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने प्रदर्शनी एवं मेलों का आयोजन और विकसित भारत थीम पर सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता एवं संगोष्ठियों का आयोजन होगा।

एक बगिया मां के नाम बनाएंगे
डॉ. यादव बताया कि पर्यावरण सुधार के साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाये जा रहे "एक बगिया मां के नाम" अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिला स्व-सहायता समूह की एक महिला को पौधा भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अब तक 10 हजार 162 महिलाओं को मां की बगिया तैयार करने की स्वीकृति दी जा चुकी है। समूह की महिलाओं को पौधों की सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सुमन सखी चैटचोट की लॉन्चिंग होगी
डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में जागरूकता के लिये सुमन सथी चैटवॉट लांच करेंगे। इसके माध्यम से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को समय पर सही जानकारी और आवश्यक सेवाएं मिल सकेंगी।

सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का वितरण होगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक करोड़वे सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसिलिंग कार्ड का वितरण करेंगे। यह उपलब्धि अपने आप में इतिहास है। यह केवल एक कार्ड का वितरण नहीं, बल्कि सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई का प्रतीक है। मध्यप्रदेश सिकल सेल उन्मूलन अभियान में देश में रोल मॉडल बनकर उभरा है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि का अंतरण होगा 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मातृत्व के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से देशभर की पात्र महिलाओं के खातों में योजना की राशि अंतरित करेंगे। मध्यप्रदेश की लगभग एक लाख माता-बहनें इससे लाभान्वित होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed