Indore: ट्रक का पीछा करता रहा कांस्टेबल, बड़ा गणपति पर ट्रक रुका तो ड्रायवर को किया गिरफ्तार
जब ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर लोगों को टक्कर मांग रहा था तो कांस्टेबल चिल्लाते हुए सड़क पर ट्रक के आगे चल रहे वाहन चालकों को चिल्ला कर सड़क से एक तरफ हटने का बोल रहा था। इस कारण कई लोगों को ट्रक की टक्कर से गंभीर चोट नहीं लगी।

विस्तार
सोमवार देर शाम एरोड्रम रोड पर कई वाहनों को टक्कर मारने वाले ट्रक को बड़ा गणपति पर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल पंकज यादव ने बहादुरी और साहस दिखाकर रोका। यादव एक बाइक सवार की मदद से ट्रक का पीछा करते रहे। एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद जब बाइक सवार को कुचलने के बाद ट्रक में आग लगी तो चालक ने ट्रक रोका तो कांस्टेबल यादव ने उस पर चढ़कर ट्रक के कैबिन की खिड़की खोली और चालक गुलशेर खान को बाहर निकाला और उसे तथा क्लीनर शंकर गिरफ्तार कर थाने ले गया।

जब ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर लोगों को टक्कर मार रहा था तो कांस्टेबल चिल्लाते हुए सड़क पर ट्रक के आगे चल रहे वाहन चालकों को सड़क से एक तरफ हटने का बोल रहा था। इसी कारण कई लोगों को ट्रक की टक्कर से गंभीर चोट नहीं लगी। ट्रक जैसे ही थोड़ा धीमा हुआ तो यादव ने मौके का फायदा उठाया। एक राहगीर की मदद से उन्होंने ट्रक पर चढ़कर कैबिन का दरवाजा खोला और ड्रायवर को बाहर खींचकर ट्रक रोकने में सफल रहे। यदि ट्रक नहीं रुकता तो बड़ा गणपति चौराहे पर भी कई लोग इस ट्रक का शिकार होते। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरक्षक पंकज को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गुजरात की ओर से आया था ट्रक
जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक गुलशेर खान और क्लीनर नशे में धुत था। दोनों ने इतना नशा किया हुआ था कि ट्रक से उतारने के बाद दोनों बड़ा गणपति क्षेत्र में फुटपाथ पर लेट गए थे। चालक गुलशेर ने बताया कि वह कागज के रोल लेकर गुजरात से सेंधवा पहुंचा और फिर इंदौर के राऊ इलाके में माल खाली किया। यहां से वह धार रोड से होते हुए सुपर कॉरिडोर और फिर एयरपोर्ट रोड की तरफ आया। ट्रक को पोलोग्राउंड पहुंचना था। कालानी नगर चौराहे तक उसने ट्रक नियंत्रित तरीके से चलाया, लेकिन जैसे ही शिक्षक नगर के पास टक्कर हुई, उसने ट्रक को अंधाधुंध भगाना शुरू कर दिया।