सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Constable kept chasing the truck, when the truck stopped at Bada Ganpati, the driver was arrested

Indore: ट्रक का पीछा करता रहा कांस्टेबल, बड़ा गणपति पर ट्रक रुका तो ड्रायवर को किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Tue, 16 Sep 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार

जब ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर लोगों को टक्कर मांग रहा था तो कांस्टेबल चिल्लाते हुए सड़क पर ट्रक के आगे चल रहे वाहन चालकों को चिल्ला कर सड़क से एक तरफ हटने का बोल रहा था। इस कारण कई लोगों को ट्रक की टक्कर से गंभीर चोट नहीं लगी।

Indore: Constable kept chasing the truck, when the truck stopped at Bada Ganpati, the driver was arrested
कांस्टेबल पंकज यादव - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोमवार देर शाम एरोड्रम रोड पर कई वाहनों को टक्कर मारने वाले ट्रक को बड़ा गणपति पर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल पंकज यादव ने बहादुरी और साहस दिखाकर रोका। यादव एक बाइक सवार की मदद से ट्रक का पीछा करते रहे। एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद जब बाइक सवार को कुचलने के बाद ट्रक में आग लगी तो चालक ने ट्रक रोका तो कांस्टेबल यादव ने उस पर चढ़कर ट्रक के कैबिन की खिड़की खोली और चालक गुलशेर खान को बाहर निकाला और उसे तथा क्लीनर शंकर गिरफ्तार कर थाने ले गया।

loader
Trending Videos

जब ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर लोगों को टक्कर मार रहा था तो कांस्टेबल चिल्लाते हुए सड़क पर ट्रक के आगे चल रहे वाहन चालकों को सड़क से एक तरफ हटने का बोल रहा था। इसी कारण कई लोगों को ट्रक की टक्कर से गंभीर चोट नहीं लगी। ट्रक जैसे ही थोड़ा धीमा हुआ तो यादव ने मौके का फायदा उठाया। एक राहगीर की मदद से उन्होंने ट्रक पर चढ़कर कैबिन का दरवाजा खोला और ड्रायवर को बाहर खींचकर ट्रक रोकने में सफल रहे। यदि ट्रक नहीं रुकता तो बड़ा गणपति चौराहे पर भी कई लोग इस ट्रक का शिकार होते। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरक्षक पंकज को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

गुजरात की ओर से आया था ट्रक
जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक गुलशेर खान और क्लीनर नशे में धुत था। दोनों ने इतना नशा किया हुआ था कि ट्रक से उतारने के बाद दोनों बड़ा गणपति क्षेत्र में फुटपाथ पर लेट गए थे। चालक गुलशेर ने बताया कि वह कागज के रोल लेकर गुजरात से सेंधवा पहुंचा और फिर इंदौर के राऊ इलाके में माल खाली किया। यहां से वह धार रोड से होते हुए सुपर कॉरिडोर और फिर एयरपोर्ट रोड की तरफ आया। ट्रक को पोलोग्राउंड पहुंचना था। कालानी नगर चौराहे तक उसने ट्रक नियंत्रित तरीके से चलाया, लेकिन जैसे ही शिक्षक नगर के पास टक्कर हुई, उसने ट्रक को अंधाधुंध भगाना शुरू कर दिया।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed