Live
PM Modi MP Visit Live: पाकिस्तान पर निशाना, स्वदेशी अपनाने की अपील, PM मोदी बोले- जो भी खरीदें देश में बना हो
{"_id":"68ca43e88f1544fcdb0249cd","slug":"pm-modi-mp-visit-live-updates-lay-foundation-of-mitra-park-in-mp-s-dhar-news-in-hindi-2025-09-17","type":"live","status":"publish","title_hn":"PM Modi MP Visit Live: पाकिस्तान पर निशाना, स्वदेशी अपनाने की अपील, PM मोदी बोले- जो भी खरीदें देश में बना हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल/धार
Published by: उदित दीक्षित
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
PM Modi in MP Today Live Updates in Hindi: आज 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने के लिए धार पहुंच गए हैं। मंच पर सीएम यादव ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने देश के पहले पीएम मित्र पार्क समेत अन्य परियोजनाओं की सौगात प्रदेश को दी।

धार में पीएम मोदी ने सभा को किया संबोधित।
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
01:27 PM, 17-Sep-2025

धार में सभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
जो भी खरीदें स्वदेशी होना चाहिए
पीएम मोदी ने कहा कि देशवासी जो भी खरीदें वो देश में ही बना होना चाहिए। जो भी खरीदें, उसमें पसीना किसी न किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए। उसमें हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। मुझे 2047 तक विकसित भारत बनाना है। सभी व्यापारी भाई बहन जो भी बेचें वो हमारे देश में ही बना हुआ होना चाहिए। अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है। ये तब होगा जब हम देश में बनी हुई चीजों को गर्व से खरीदेंगे। हमें सबसे पहले ये देखना है कि क्या ये देश में बना है। जब हम ऐसा करते हैं तो हमारा पैसा देश में ही रहता है, जब पैसा देश में रहता है तो उसी से देश का विकास होता है। उसी से सड़कें बनती हैं, योजनाएं चलती हैं। इससे ही नए रोजगार पैदा होते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 22 सिंतबर से यानी नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। हमें स्वदेशी को लेकर अभियान चलाना होगा, मैं राज्य सरकार से कहूंगा कि हर दुकान पर बोर्ड लगाएं जानें जिन पर स्वदेशी सामानों की जानकारी लिखी हो। खरीदने वाले को भी पता चलेगा कि हम स्वदेशी खरीद रहे हैं। इसके बाद सभा में गर्व से कहो स्वदेशी हैं के नारे गूंजने लगे।
पीएम मोदी ने कहा कि देशवासी जो भी खरीदें वो देश में ही बना होना चाहिए। जो भी खरीदें, उसमें पसीना किसी न किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए। उसमें हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। मुझे 2047 तक विकसित भारत बनाना है। सभी व्यापारी भाई बहन जो भी बेचें वो हमारे देश में ही बना हुआ होना चाहिए। अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है। ये तब होगा जब हम देश में बनी हुई चीजों को गर्व से खरीदेंगे। हमें सबसे पहले ये देखना है कि क्या ये देश में बना है। जब हम ऐसा करते हैं तो हमारा पैसा देश में ही रहता है, जब पैसा देश में रहता है तो उसी से देश का विकास होता है। उसी से सड़कें बनती हैं, योजनाएं चलती हैं। इससे ही नए रोजगार पैदा होते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 22 सिंतबर से यानी नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। हमें स्वदेशी को लेकर अभियान चलाना होगा, मैं राज्य सरकार से कहूंगा कि हर दुकान पर बोर्ड लगाएं जानें जिन पर स्वदेशी सामानों की जानकारी लिखी हो। खरीदने वाले को भी पता चलेगा कि हम स्वदेशी खरीद रहे हैं। इसके बाद सभा में गर्व से कहो स्वदेशी हैं के नारे गूंजने लगे।
01:20 PM, 17-Sep-2025
फाइव एफ पर हो रहा काम
पीएम मोदी ने कहा- धार में पीएम मित्र पार्क की स्थापना करके हम आहिल्या बाई होल्कर का काम आगे बढ़ा रहे हैं। यहां पर कपड़ों से संबंधित सारे काम होंगे। यहां खेत से कपास की कताई बुनाई डिजाइन एक्सपोर्ट का काम होगा। हम फाइव एफ पर काम कर रहे हैं। फार्म, फाइबर, फैक्टरी, फैशन और फॉरेन की चैन बन रही है। अब धार दुनिया के मार्केट में चमकेगा। मैं सभी लोगों को पीएम मित्र पार्क की बधाई देता हूं। देश में ऐसे कई और पार्क बनेंगे।
पीएम मोदी ने कहा- धार में पीएम मित्र पार्क की स्थापना करके हम आहिल्या बाई होल्कर का काम आगे बढ़ा रहे हैं। यहां पर कपड़ों से संबंधित सारे काम होंगे। यहां खेत से कपास की कताई बुनाई डिजाइन एक्सपोर्ट का काम होगा। हम फाइव एफ पर काम कर रहे हैं। फार्म, फाइबर, फैक्टरी, फैशन और फॉरेन की चैन बन रही है। अब धार दुनिया के मार्केट में चमकेगा। मैं सभी लोगों को पीएम मित्र पार्क की बधाई देता हूं। देश में ऐसे कई और पार्क बनेंगे।
01:12 PM, 17-Sep-2025
गरीब की पीड़ा मेरी अपनी है
पीएम मोदी ने कहा- गरीब की सेवा मेरे जीवन का उद्देश्य है। हमारी सरकार गरीब को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही है। समर्पण भाव से काम करने के कारण पिछले 11 साल के परिश्रम के कारण आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी के जीवन से बाहर आ गए हैं। समाज को नया आत्मविश्वास मिला है। सरकार के सारे प्रयास गरीबों की जिंदगी बदलने वाली मोदी की गारंटी है। माता बहनों के जीवन का सुरक्षित रखना मेरे जीवन का प्रण है
पीएम मोदी ने कहा- गरीब की सेवा मेरे जीवन का उद्देश्य है। हमारी सरकार गरीब को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही है। समर्पण भाव से काम करने के कारण पिछले 11 साल के परिश्रम के कारण आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी के जीवन से बाहर आ गए हैं। समाज को नया आत्मविश्वास मिला है। सरकार के सारे प्रयास गरीबों की जिंदगी बदलने वाली मोदी की गारंटी है। माता बहनों के जीवन का सुरक्षित रखना मेरे जीवन का प्रण है
01:08 PM, 17-Sep-2025
दो करोड़ बहनें लखपति दीदी बनी
पीएम मोदी ने कहा कि मुफ्त राशन योजना के आंकड़े सुनकर विदेशियों की आंखे फट जाती हैं। आज भी इस योजना के तहत मुफ्त आनाज दिया जा रहा है। पीएम आवास योजना के तहत जो राशि दी गई है। उसमें ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर हैं। करोड़ों बहने मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर नए व्यापार कर रही हैं। सरकार तीन करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी है। अब तक दो करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। महिलाओं को ड्रोन दीदी और महिला सखी बनाकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुफ्त राशन योजना के आंकड़े सुनकर विदेशियों की आंखे फट जाती हैं। आज भी इस योजना के तहत मुफ्त आनाज दिया जा रहा है। पीएम आवास योजना के तहत जो राशि दी गई है। उसमें ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर हैं। करोड़ों बहने मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर नए व्यापार कर रही हैं। सरकार तीन करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी है। अब तक दो करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। महिलाओं को ड्रोन दीदी और महिला सखी बनाकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाया जा रहा है।
01:06 PM, 17-Sep-2025
आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ्य हों
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती से एक और अभियान की चर्चा करना चाहता हूं। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया बड़ी बीमारी होती है। एमपी से ही 2023 में सिकल सेल स्क्रीन का कार्ड मिलना शुरू हुआ था। आज एमपी में ही एक करोड़ वां कार्ड दिया गया है। अब तक इस अभियान के तहत पांच करोड़ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इससे लाखों लोगों का जीवन सुरक्षित हुआ है। ये काम आने वाली पीढ़ियों के लिए है। आज लोग स्वस्थ्य हो जाएंगे तो आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ्य हो जाएंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती से एक और अभियान की चर्चा करना चाहता हूं। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया बड़ी बीमारी होती है। एमपी से ही 2023 में सिकल सेल स्क्रीन का कार्ड मिलना शुरू हुआ था। आज एमपी में ही एक करोड़ वां कार्ड दिया गया है। अब तक इस अभियान के तहत पांच करोड़ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इससे लाखों लोगों का जीवन सुरक्षित हुआ है। ये काम आने वाली पीढ़ियों के लिए है। आज लोग स्वस्थ्य हो जाएंगे तो आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ्य हो जाएंगी।
12:56 PM, 17-Sep-2025
कोई मां-बहन छूट न जाए
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी से बेटे के नाते, एक भाई के नाते मैं ये मांगता हूं कि आप लोग कैंम्पों में जाकर अपनी जांच जरूर करवाएं। किसी भी महिला को एक नया पैसा नहीं देना होगी। यहां जांच और दवाई दोनों मुफ्त होगी। सरकारी तिजोरी माता-बहनों के स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी नहीं है। इस जांच के आगे आयुष्मान कार्ड का सुरक्षा कवच है। ये जांच अभियान दो हफ्ते चलने वाला है। उन्होंने कहा कि मातृ वंदन योजना के तहत 19 हजार करोड़ से ज्यादा राशि माताओं को दी जा चुकी है।इसलिए कोई मां छूट ना जाए, कोई बेटी पीछे ना रह जाए। माताओं-बहनों से आग्रह है कि वे शिविरों में जाएं। बहने दूसरी बहनों को जाकर बताएं कि भाई-बेटा धार आया है, उसने जांच करवाने के लिए कहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी से बेटे के नाते, एक भाई के नाते मैं ये मांगता हूं कि आप लोग कैंम्पों में जाकर अपनी जांच जरूर करवाएं। किसी भी महिला को एक नया पैसा नहीं देना होगी। यहां जांच और दवाई दोनों मुफ्त होगी। सरकारी तिजोरी माता-बहनों के स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी नहीं है। इस जांच के आगे आयुष्मान कार्ड का सुरक्षा कवच है। ये जांच अभियान दो हफ्ते चलने वाला है। उन्होंने कहा कि मातृ वंदन योजना के तहत 19 हजार करोड़ से ज्यादा राशि माताओं को दी जा चुकी है।इसलिए कोई मां छूट ना जाए, कोई बेटी पीछे ना रह जाए। माताओं-बहनों से आग्रह है कि वे शिविरों में जाएं। बहने दूसरी बहनों को जाकर बताएं कि भाई-बेटा धार आया है, उसने जांच करवाने के लिए कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:54 PM, 17-Sep-2025
टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी
पीएम मोदी ने कहा- आज विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी शुरूआत हुई है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई है। इससे देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैं एमपी को विशेष बधाई देता हूं।
कोई भी महिला बीमारी का शिकार न हो
पीएम मोदी ने कहा- नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। घर में मां ठीक रहती है तो पूरा घर ठीक रहता है। अगर, मां बीमार हो जाए तो परिवार की सारी व्यवस्थाएं चरमरा जाती है। इसलिए स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान माताओं को समर्पित है। इसका मकसद है एक भी महिला जानकारी के आभाव में किसी भी बीमारी का शिकार ना हो। ऐसी बीमारियां जिनका महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसी बीमारी को शुरूआत में पकड़ना जरूरी है। कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों की जांच शुरूआत में ही की जाएगी। देश की महिलाएं मुझको आर्शिवाद देती रहती है। इसलिए ये कार्यक्रम उनके लिए हैं।
पीएम मोदी ने कहा- आज विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी शुरूआत हुई है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई है। इससे देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैं एमपी को विशेष बधाई देता हूं।
कोई भी महिला बीमारी का शिकार न हो
पीएम मोदी ने कहा- नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। घर में मां ठीक रहती है तो पूरा घर ठीक रहता है। अगर, मां बीमार हो जाए तो परिवार की सारी व्यवस्थाएं चरमरा जाती है। इसलिए स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान माताओं को समर्पित है। इसका मकसद है एक भी महिला जानकारी के आभाव में किसी भी बीमारी का शिकार ना हो। ऐसी बीमारियां जिनका महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसी बीमारी को शुरूआत में पकड़ना जरूरी है। कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों की जांच शुरूआत में ही की जाएगी। देश की महिलाएं मुझको आर्शिवाद देती रहती है। इसलिए ये कार्यक्रम उनके लिए हैं।
12:48 PM, 17-Sep-2025
PM Modi Live: विकसित भारत के चार स्तंभ
पीएम मोदी ने कहा- गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आगे बढ़े ये हमारे देशभक्त चाहते थे। हमने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस विकसित यात्रा के चार स्तंभ हैं। भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति गरीब और किसान। इस कार्यक्रम में चारों स्तंभों को मजबूती देने का काम हुआ है। ये कार्यक्रम धार में हो रहा है लेकिन] ये पूरे भारत के लिए हो रहा है। यहां से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार जैसे महा अभियान की शुरूआत हो रही है। पूरे देश में आदि सेवा की गूंज सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण शुरू हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा- गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आगे बढ़े ये हमारे देशभक्त चाहते थे। हमने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस विकसित यात्रा के चार स्तंभ हैं। भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति गरीब और किसान। इस कार्यक्रम में चारों स्तंभों को मजबूती देने का काम हुआ है। ये कार्यक्रम धार में हो रहा है लेकिन] ये पूरे भारत के लिए हो रहा है। यहां से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार जैसे महा अभियान की शुरूआत हो रही है। पूरे देश में आदि सेवा की गूंज सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण शुरू हो रहा है।
12:47 PM, 17-Sep-2025
हैदराबाद लिबरेशन डे मना रही सरकार
पीएम मोदी ने कहा- आज 17 सितंबर को इतिहासिक अवसर है। आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। आज ही के दिन हैदराबाद के लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई गई थी। इस दिन को कोई याद करने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने हैदाराबद की घटना को अमर कर दिया है। हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरूआत की है। ये दिन हमें प्रेरणा देता है कि हमारा हर पल देश के लिए है।
पीएम मोदी ने कहा- आज 17 सितंबर को इतिहासिक अवसर है। आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। आज ही के दिन हैदराबाद के लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई गई थी। इस दिन को कोई याद करने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने हैदाराबद की घटना को अमर कर दिया है। हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरूआत की है। ये दिन हमें प्रेरणा देता है कि हमारा हर पल देश के लिए है।
12:43 PM, 17-Sep-2025
पाकिस्तान घुटनों पर आया
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है। हमारे जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। ये नया भारत है ये किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं है। ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है। हमारे जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। ये नया भारत है ये किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं है। ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन