{"_id":"68e1150d14eff0f9e50049e4","slug":"drunk-husband-turns-monster-wife-killed-by-crushing-her-with-a-stone-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3480237-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: नशे में धुत पति बना हैवान, शराब पीकर आपस में उलझे पति-पत्नी, विवाद बढ़ा तो सिर पर दे मारा पत्थर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: नशे में धुत पति बना हैवान, शराब पीकर आपस में उलझे पति-पत्नी, विवाद बढ़ा तो सिर पर दे मारा पत्थर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 08:17 PM IST
सार
शराब के नशे में धुत पति ने आपसी विवाद में पत्नी के सिर पर पत्थर मार दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पति फरार है।
विज्ञापन
अमलाई थाना क्षेत्र की घटना।
विज्ञापन
विस्तार
जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर कुदरी टोला में शराब के नशे में धुत एक पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार जग्गा बैगा और उसकी पत्नी अंजू बैगा दोनों ने शराब का सेवन किया था। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखा विवाद हो गया। गुस्से में आकर जग्गा ने पास में रखा एक बड़ा पत्थर उठाया और अपनी पत्नी अंजू के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जोड़ा अक्सर शराब के नशे में झगड़ता था लेकिन इस बार विवाद बहुत गंभीर हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल में 1510 किलो मावा और 200 किलो पनीर जब्त, ग्वालियर-धौलपुर से आया माल जांच के घेरे में
घटना के बाद जग्गा बैगा मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत अमलाई पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
अमलाई थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, हमें एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके दौरान पति ने पत्थर से पत्नी पर हमला किया। हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। शव का पीएम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी। घटना के बाद से पति फरार है। हम उसकी तलाश कर रहे है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।