सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Elephant reached Shahdol-Rewa main road with baby elephant, had to be closed

Shahdol News : बाणसागर में हाथियों का तांडव, शहडोल-रीवा मार्ग रहा बंद; तोड़फोड़ के बाद ग्रामीणों में गुस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Tue, 16 Sep 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Elephants Terror In Shahdol : थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि वन विभाग की सूचना के बाद हम अपनी टीम के साथ समधिन नदी के पास पहुंचे थे। जहां बेबी एलीफेंट के साथ एक हाथी शहडोल रीवा मार्ग पर खड़ा था, हमने मार्ग को बंद करवाया था ।

Elephant reached Shahdol-Rewa main road with baby elephant, had to be closed
शहडोल रीवा मार्ग पर हाथी।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहडोल के बाणसागर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात करीब 8 बजे एक हाथी अपने बच्चे (बेबी एलीफेंट) के साथ शहडोल-रीवा मार्ग पर आ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने तुरंत मार्ग को बंद करवा दिया। हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग की तीन टीमें तैनात की गईं, वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

loader
Trending Videos

ग्रामीणों और किसानों में गुस्सा
इससे पहले, दो दिन पहले देवलौंद बाणसागर के वार्ड नंबर सात में दो जंगली हाथियों ने घरों में तोड़फोड़ की थी और खेतों को नुकसान पहुंचाया था। करीब तीन एकड़ से अधिक फसल हाथियों ने बर्बाद कर दी थी, जिससे ग्रामीणों और किसानों में गुस्सा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

वाहनों की लंबी कतार लग गई
सोमवार रात जब हाथी अपने बच्चे के साथ सड़क पर आया तो वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथियों ने सड़क किनारे लगे बोर्ड को भी तोड़ दिया। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम समधिन नदी के पास पहुंची। हाथियों को देखकर मार्ग को बंद करवा दिया गया। जब हाथी जंगल की ओर लौट गए, तब यातायात शुरू कराया गया।

ये भी पढ़ें- MP News : बढ़ रहे लुटेरी दुल्हन गैंग के शिकार, उज्जैन के बाद दमोह, जबलपुर व शाजापुर से आए चौंकाने वाले केस


करीब दो दर्जन हाथियों का मूवमेंट

वन विभाग के डिप्टी रेंजर शेषमणि शर्मा ने बताया कि पिछले एक साल से शहरगढ़ क्षेत्र में करीब दो दर्जन हाथियों का मूवमेंट है। इन्हीं में से दो हाथी झुंड से अलग होकर बाणसागर क्षेत्र में पहुंच गए हैं। इन्होंने हाल ही में घरों और खेतों में नुकसान किया था। सोमवार को ये हाथी मुख्य मार्ग पर आ गए थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ा गया है। फिलहाल ये हाथी बाणसागर समधिन नदी के आसपास देखे गए हैं। विभाग लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

ये भी पढ़ें- Bhopal: कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर अब CWC मेंबर ने खड़े किए सवाल, प्रदेश प्रभारी में समन्वय की कमी
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed