{"_id":"68eb140154bd1a8796059c9b","slug":"fire-broke-out-in-a-mobile-shop-costly-mobile-phones-and-other-valuables-were-burnt-causing-losses-worth-lakhs-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3510205-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: कोटमा रोड की मोबाइल दुकान में आग, दमकल देर से पहुंचने पर लोगों में नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: कोटमा रोड की मोबाइल दुकान में आग, दमकल देर से पहुंचने पर लोगों में नाराजगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sun, 12 Oct 2025 12:54 PM IST
सार
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन फायर ब्रिगेड एक घंटे से अधिक समय तक मौके पर नहीं पहुंची। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है।
विज्ञापन
दुकान में लगी आग बुझाते लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र के कोटमा रोड में स्थित एक मोबाइल दुकान में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुटी है। मौके पर दमकल वाहन नहीं पहुंचा है। जिससे लोगों में गुस्सा है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार बाईपास से कोटमा मार्ग में स्थित एम के मोबाइल दुकान में अचानक रविवार तड़के आग लग गई। दुकान मालिक का घर वहीं पास में स्थित है। सुबह जब लोग टहलने निकले तो दुकान के शटर और रोशनदान से धुआं निकलता दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों ने दुकान के मालिक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शटर उठाकर दुकान के अंदर लगी आग को बुझाने की कोशिश की। घटना की जानकारी पुलिस की डायल 112 को भी दी। जानकारी के बाद पुलिस की 112 मौके पर पहुंची है और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- विवादास्पद बयान मामले में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को राहत, दायर परिवाद न्यायालय ने किया निरस्त
लोगों के अनुसार घटना की जानकारी के लगते ही हमने दमकल वाहन को सूचना दी थी, लेकिन एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी फायर अमला मौके पर नहीं पहुंचा है। जिससे लोगों में काफी नाराजगी है। दुकान मालिक अनिल कुमार साहू ने बताया रविवार सुबह लगभग पांच बजे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने उन्हें दुकान में लगी आग की जानकारी दी थी, जिसके बाद लोगों का साथ उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मौके पर दमकल वाहन नहीं पहुंचा है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की बात सामने आई है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। दुकान मालिक के अनुसार उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में महंगे मोबाइल के साथ कीमत सामना जल गए हैं।