{"_id":"68e47d30c39d7a94eb0e58f6","slug":"first-a-clash-with-the-police-then-the-youth-was-beaten-by-the-police-during-the-arrest-four-people-were-present-in-the-line-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3490588-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: गिरफ्तारी के दौरान युवक की पिटाई, मारते-मारते गाड़ी में बैठाया, एसपी ने चार को लाइन हाजिर किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: गिरफ्तारी के दौरान युवक की पिटाई, मारते-मारते गाड़ी में बैठाया, एसपी ने चार को लाइन हाजिर किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Tue, 07 Oct 2025 08:22 AM IST
सार
घटना के विरोध में लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान पुलिस और भीड़ में झड़प हुई। पिटाई के वीडियो में एएसआई रामेश्वर पांडे समेत तीन अन्य पुलिसकर्मी युवक को वाहन में बैठाते समय मारते हुए दिखे, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई की।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
युवक की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने उसे पीटते हुए वाहन में बैठाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। अब एसपी ने एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। मामला बुढार थाना क्षेत्र के चौकी केशवाही का है। बीते दिनों हुई दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पत्थरबाजी का लोग विरोध कर रहे थे। लोगों ने पुलिस से झड़प की और पुलिस ने लाठी चार्ज किया। मामले में दस लोगों पर मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस कर्मियों ने युवक की पिटाई की थी। जिस पर एसपी ने कार्रवाई की है।
बीते दिनों केशवाही में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक विशेष स्थान पर जब जुलूस पहुंचा तो उसमें पत्थरबाजी की घटना हुई। इस घटना में तीन महिलाओं को चोट आई थी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटना के सुबह लोग इकट्ठा हो गए और नगर बंद कर पत्थरबाजी की घटना का विरोध करने लगे, तभी विरोध कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की करते हुए पुलिस से झड़प की थी। इस मामले पर पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया था। गिरफ्तारी के दौरान एक युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया था।
यह भी पढ़ें- भोपाल में दो दिनी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आज से, पांच सर्वश्रेष्ठ और पांच कमजोर जिलों की होगी समीक्षा
वीडियो में चौकी केशवाही में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर पांडे, रामनरेश यादव, मलीकंठ यादव, मनोज दिखाई दे रहे थे। युवक की गिरफ्तारी के दौरान उसे वाहन में बैठते समय पुलिसकर्मी उसे पीटते हुए नजर आए थे। घटना का वीडियो किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल किया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
Trending Videos
बीते दिनों केशवाही में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक विशेष स्थान पर जब जुलूस पहुंचा तो उसमें पत्थरबाजी की घटना हुई। इस घटना में तीन महिलाओं को चोट आई थी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटना के सुबह लोग इकट्ठा हो गए और नगर बंद कर पत्थरबाजी की घटना का विरोध करने लगे, तभी विरोध कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की करते हुए पुलिस से झड़प की थी। इस मामले पर पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया था। गिरफ्तारी के दौरान एक युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- भोपाल में दो दिनी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आज से, पांच सर्वश्रेष्ठ और पांच कमजोर जिलों की होगी समीक्षा
वीडियो में चौकी केशवाही में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर पांडे, रामनरेश यादव, मलीकंठ यादव, मनोज दिखाई दे रहे थे। युवक की गिरफ्तारी के दौरान उसे वाहन में बैठते समय पुलिसकर्मी उसे पीटते हुए नजर आए थे। घटना का वीडियो किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल किया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।