{"_id":"690d79a8b67358a29e0d3a9b","slug":"goods-train-wheels-derail-again-in-amalai-an-accident-had-also-occurred-a-week-ago-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3601371-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: अमलाई में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, सप्ताह भर पहले भी हुआ था हादसा, नहीं ली सीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: अमलाई में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, सप्ताह भर पहले भी हुआ था हादसा, नहीं ली सीख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:40 AM IST
सार
रेलवे अधिकारियों ने सुधार कार्य शुरू कर दिया है, जबकि मिल प्रबंधन से ट्रैक के नियमित रखरखाव की मांग उठ रही है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।
विज्ञापन
पटरी से उतरा मालगाड़ी का पहिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के अमलाई स्थित ओरियंट पेपर मिल में माल अनलोड कर वापस जा रही मालगाड़ी के डिब्बे फिर से डिरेल हो गए। सप्ताह भर के भीतर यह उक्त रेल मार्ग में दूसरी घटना है। यह घटना शुक्रवार तड़के साढ़े 5 बजे उस समय हुईं, जब मालगाड़ी ओरियन्ट पेपर मिल से माल अनलोड कर वापस अमलाई रेलवे स्टेशन मेन लाइन की ओर आ रही थी। घटना के बाद लोको पायलट द्वारा इसकी सूचना वारिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस डिरेल में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पता चला है कि मिल के अंदर तक जाने वाली रेल लाइन का रख रखाव व मेंटेनेन्स की जिम्मेदारी मिल प्रबंधन की है, लेकिन एक लम्बे अर्से से उक्त रेल ट्रैक का मेंटेनेन्स नहीं कराया गया है। जिस कारण सप्ताह भर के भीतर यह दूसरी घटना घटित हो गईं।
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार कभी-कभी तकनीकी खामियों के कारण ऐसी घटना होती हैं। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत सुधार कार्य शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त रेल ट्रैक काफी पुराना हो चुका है, जिससे पटरियां काफी घिस चुकी हैं। संभवतः इसी कारण आए दिन यहां ऐसा हादसा हो रहा है। मिल प्रबंधन को चाहिए कि उक्त रेल ट्रैक का शीघ्र मेंटेनेन्स कराएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे कि पुनरावृत्ति न होने पाए।
ये भी पढ़ें- अचानक क्यों सिंधिया को होने लगी युवराज की शादी की फिक्र? जिला पंचायत सदस्य देने पहुंचे थे कार्ड
एक सप्ताह पहले हुआ था हादसा
अमलाई स्थित ओरियंट पेपर मिल में माल लेकर जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे के दो पहिए अचानक पटरी से उतर गए थे ।घटना तब घटी जब मालगाड़ी बुढ़ार-अनूपपुर मुख्य मार्ग से गुजर रही थी। घटना के समय फाटक बंद था, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।घटनास्थल के निकट खड़े राहगीरों ने इस अप्रिय घटना का वीडियो बना लिया था।जो सामने आया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिल प्रबंधन सही ढंग से पटरी का रखरखाव नहीं करता है और कई साल पुराने ट्रैक पर माल गाड़ियों का आना-जाना आज भी बरकरार है। जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रबंधन को इस पर जल्द सही कदम उठाना चाहिए। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार यह ट्रैक मिल प्रबंधन का निजी ट्रैक है।
Trending Videos
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार कभी-कभी तकनीकी खामियों के कारण ऐसी घटना होती हैं। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत सुधार कार्य शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त रेल ट्रैक काफी पुराना हो चुका है, जिससे पटरियां काफी घिस चुकी हैं। संभवतः इसी कारण आए दिन यहां ऐसा हादसा हो रहा है। मिल प्रबंधन को चाहिए कि उक्त रेल ट्रैक का शीघ्र मेंटेनेन्स कराएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे कि पुनरावृत्ति न होने पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- अचानक क्यों सिंधिया को होने लगी युवराज की शादी की फिक्र? जिला पंचायत सदस्य देने पहुंचे थे कार्ड
एक सप्ताह पहले हुआ था हादसा
अमलाई स्थित ओरियंट पेपर मिल में माल लेकर जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे के दो पहिए अचानक पटरी से उतर गए थे ।घटना तब घटी जब मालगाड़ी बुढ़ार-अनूपपुर मुख्य मार्ग से गुजर रही थी। घटना के समय फाटक बंद था, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।घटनास्थल के निकट खड़े राहगीरों ने इस अप्रिय घटना का वीडियो बना लिया था।जो सामने आया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिल प्रबंधन सही ढंग से पटरी का रखरखाव नहीं करता है और कई साल पुराने ट्रैक पर माल गाड़ियों का आना-जाना आज भी बरकरार है। जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रबंधन को इस पर जल्द सही कदम उठाना चाहिए। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार यह ट्रैक मिल प्रबंधन का निजी ट्रैक है।