{"_id":"68f4780f42929f31e80f03dd","slug":"illegal-sand-scrap-and-liquor-trade-on-the-rise-in-dhanpuri-bjp-levels-serious-allegations-against-police-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3536742-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: धनपुरी में अवैध रेत, कबाड़ और शराब कारोबार पर भाजपा का हमला, पुलिस पर मिलीभगत के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: धनपुरी में अवैध रेत, कबाड़ और शराब कारोबार पर भाजपा का हमला, पुलिस पर मिलीभगत के आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sun, 19 Oct 2025 11:28 AM IST
सार
डल अध्यक्ष अजय शर्मा ने नगर निरीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि इन गैरकानूनी गतिविधियों में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है। उन्होंने बताया कि शिलपरी और नरगड़ा नाला क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
विज्ञापन
धनपुरी थाना, फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धनपुरी मंडल भाजपा ने अवैध रेत, कबाड़ और शराब के कारोबार को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए खुली निंदा की है। मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा ने धनपुरी नगर निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कारोबार में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है।
अजय शर्मा ने कहा, शिलपरी और नरगड़ा नाला से रेत का अवैध उत्खनन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रात के समय अवैध कारोबारी रोड के दोनों ओर पत्थर रखकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। इससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन को खतरा हो गया है।
मंडल अध्यक्ष ने यह भी बताया कि खुलेआम कोयला खदानों से कबाड़ की चोरी की जा रही है, लेकिन पुलिस इस पर चुप्पी साधे हुए है। कबाड़ का यह कारोबार न केवल कानूनी है बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर रहा है। हम बार-बार इसकी शिकायत कर रहे हैं, फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
ये भी पढ़ें- बच्चों की मौत के पीछे श्रीसन फार्मा का बड़ा फर्जीवाड़ा, SIT जांच में केमिकल एनालिस्ट ने खोले राज
शराब के अवैध धंधे के बारे में भी शर्मा ने चिंता व्यक्त की। शराब की पैकारी की शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है,उनके शब्दों में स्पष्ट था कि स्थानीय भाजपा नेताओं में इस मुद्दे को लेकर गहरी चिंता है।
इस बढ़ते अवैध कारोबार ने धनपुरी में कानून व्यवस्था को चुनौती दी है, और स्थानीय नेताओं की चिंता ने इस मुद्दे को और भी गंभीर बना दिया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या पुलिस प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर यह समस्या यूं ही बढ़ती रहेगी।
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार धनपुरी थाने में कई वर्षों से कुछ पुलिस अधिकारी तैनात हैं,जिसमें ए एस आई तक के अधिकारी इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। और उनके शह में यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है।अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी भी है लेकिन कार्यवाही नहीं की गई है।
Trending Videos
अजय शर्मा ने कहा, शिलपरी और नरगड़ा नाला से रेत का अवैध उत्खनन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रात के समय अवैध कारोबारी रोड के दोनों ओर पत्थर रखकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। इससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन को खतरा हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडल अध्यक्ष ने यह भी बताया कि खुलेआम कोयला खदानों से कबाड़ की चोरी की जा रही है, लेकिन पुलिस इस पर चुप्पी साधे हुए है। कबाड़ का यह कारोबार न केवल कानूनी है बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर रहा है। हम बार-बार इसकी शिकायत कर रहे हैं, फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
ये भी पढ़ें- बच्चों की मौत के पीछे श्रीसन फार्मा का बड़ा फर्जीवाड़ा, SIT जांच में केमिकल एनालिस्ट ने खोले राज
शराब के अवैध धंधे के बारे में भी शर्मा ने चिंता व्यक्त की। शराब की पैकारी की शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है,उनके शब्दों में स्पष्ट था कि स्थानीय भाजपा नेताओं में इस मुद्दे को लेकर गहरी चिंता है।
इस बढ़ते अवैध कारोबार ने धनपुरी में कानून व्यवस्था को चुनौती दी है, और स्थानीय नेताओं की चिंता ने इस मुद्दे को और भी गंभीर बना दिया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या पुलिस प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर यह समस्या यूं ही बढ़ती रहेगी।
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार धनपुरी थाने में कई वर्षों से कुछ पुलिस अधिकारी तैनात हैं,जिसमें ए एस आई तक के अधिकारी इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। और उनके शह में यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है।अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी भी है लेकिन कार्यवाही नहीं की गई है।