{"_id":"68c119298e53730cef00ac50","slug":"secretarys-sons-tractor-full-of-sand-was-caught-father-called-ti-and-talked-about-giving-bribe-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3388144-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol : सचिव पुत्र का रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ाया, पिता ने TI को फोन कर रिश्वत देने की कही बात, ऑडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol : सचिव पुत्र का रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ाया, पिता ने TI को फोन कर रिश्वत देने की कही बात, ऑडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Wed, 10 Sep 2025 09:28 PM IST
विज्ञापन
सार
MP News: शहडोल में रेत का कारोबार जोरों पर है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मेरे स्टाफ के द्वारा पकड़ा गया था, सचिव ने मुझे फोन कर पैसा देने की बात कही है। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है।

टी आई और सचिव के बीच हुई बातचीत।
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
शहडोल जिले में रेत का काला कारोबार लगातार जारी है। सीधी पुलिस ने ओदारी नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ा। ट्रैक्टर ग्राम पंचायत कुदरी के सचिव हेमराज कहार के बेटे का निकला। इसके बाद सचिव ने खुद थाना प्रभारी को फोन कर ट्रैक्टर छुड़वाने की कोशिश की और पैसे देने की पेशकश भी की।
कैसे हुआ खुलासा?
सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया। जब ट्रैक्टर पकड़ा गया तो चालक ने इसकी जानकारी सचिव हेमराज को दी।
इसके बाद सचिव ने खुद टीआई को फोन कर कहा कि साहब, ट्रैक्टर मेरे बेटे का है, गलती से पकड़ा गया है। किसी काम से गांव में रेत लाया गया था। आप अपने स्टाफ से कहकर ट्रैक्टर छोड़ दीजिए, खर्चा जो भी होगा मैं दे दूंगा।
टीआई ने किया विरोध
थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने तुरंत सचिव की बातों को खारिज कर दिया और साफ कहा कि आपकी बात मैंने रिकॉर्ड कर ली है। आप पंचायत सचिव होकर भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। यह ऑडियो मैं अधिकारियों को भेजकर आपके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करूंगा।
ये भी पढ़ें- गुना में बवाल: दिल में घुसा तीर, एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, जमीन को लेकर भिड़े 300 लोग; देखें तस्वीरें
कार्रवाई की तैयारी
टीआई मिश्रा ने बताया कि ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है और इसे उच्च अधिकारियों और पंचायत विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोग अगर खुद भ्रष्टाचार करेंगे तो अवैध कारोबार कैसे रुकेगा।
ये भी पढ़ें- Neemuch News: भाजपा नेता के बेटे सहित 11 आरोपियों पर लगी डकैती की धारा, सत्र न्यायालय को किया गया केस ट्रांसफर

Trending Videos
कैसे हुआ खुलासा?
सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया। जब ट्रैक्टर पकड़ा गया तो चालक ने इसकी जानकारी सचिव हेमराज को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सचिव ने खुद टीआई को फोन कर कहा कि साहब, ट्रैक्टर मेरे बेटे का है, गलती से पकड़ा गया है। किसी काम से गांव में रेत लाया गया था। आप अपने स्टाफ से कहकर ट्रैक्टर छोड़ दीजिए, खर्चा जो भी होगा मैं दे दूंगा।
टीआई ने किया विरोध
थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने तुरंत सचिव की बातों को खारिज कर दिया और साफ कहा कि आपकी बात मैंने रिकॉर्ड कर ली है। आप पंचायत सचिव होकर भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। यह ऑडियो मैं अधिकारियों को भेजकर आपके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करूंगा।
ये भी पढ़ें- गुना में बवाल: दिल में घुसा तीर, एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, जमीन को लेकर भिड़े 300 लोग; देखें तस्वीरें
कार्रवाई की तैयारी
टीआई मिश्रा ने बताया कि ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है और इसे उच्च अधिकारियों और पंचायत विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोग अगर खुद भ्रष्टाचार करेंगे तो अवैध कारोबार कैसे रुकेगा।
ये भी पढ़ें- Neemuch News: भाजपा नेता के बेटे सहित 11 आरोपियों पर लगी डकैती की धारा, सत्र न्यायालय को किया गया केस ट्रांसफर