सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Shahdol News: Court quashes complaint filed against Pandit Dhirendra Shastri

MP News: विवादास्पद बयान मामले में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को राहत, दायर परिवाद न्यायालय ने किया निरस्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sun, 12 Oct 2025 10:57 AM IST
सार

न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है और बयान में किसी प्रकार की भड़काऊ या आपत्तिजनक मंशा नहीं पाई गई, इसलिए परिवाद निरस्त किया जाता है।

विज्ञापन
Shahdol News: Court quashes complaint filed against Pandit Dhirendra Shastri
पंडित धीरेंद्र शास्त्री। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सीताशरण यादव ने बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ प्रस्तुत परिवाद को निरस्त कर दिया। यह निर्णय उस समय आया जब पंडित शास्त्री के एक विवादास्पद बयान को लेकर एक अधिवक्ता द्वारा आरोप लगाया गया था कि उनके शब्दों से एक नागरिक वर्ग को आहत किया गया है।
Trending Videos


परिवाद की शुरुआत तब हुई जब पंडित शास्त्री ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान एक सार्वजनिक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जो महाकुंभ में नहीं आएगा, वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा। इस बयान को लेकर अधिवक्ता संदीप तिवारी ने न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने इसे असंवैधानिक और भड़काऊ करार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिवाद में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे, जिसमें 196, 197(2), 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 66ए, 67 शामिल थीं। तिवारी का कहना था कि पंडित शास्त्री के बयान से उनके मुवक्किल को मानसिक और भावनात्मक आघात पहुंचा है।

ये भी पढ़ें-  पांच दिन तक ट्रेन संचालन प्रभावित, 52 ट्रेनों का मार्ग बदला, जानें पूरा शेड्यूल

पंडित शास्त्री की ओर से पेश हुए अधिवक्ता समीर अग्रवाल ने न्यायालय में तर्क प्रस्तुत किया कि पंडित शास्त्री द्वारा कहे गए शब्द किसी भी तरह से भड़काऊ या अमर्यादित नहीं थे। उनका कहना था, इतना स्पष्ट है कि पंडित शास्त्री का बयान किसी को उकसाने, अपमानित करने या दुष्प्रेरित करने के उद्देश्य से नहीं था। उनका बयान एक धार्मिक समारोह का हिस्सा था और इसे ऐसे नहीं लिया जाना चाहिए।

न्यायालय ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद पाया कि प्रस्तुत परिवाद में कोई ठोस आधार नहीं है। न्यायालय ने यह निर्णय सुनाते हुए कहा, प्रस्तुत बयान से यह प्रमाणित नहीं होता कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने किसी वर्ग, सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया है।और परिवाद को किया निरस्त कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed