{"_id":"695f405223336f5cb60b7a93","slug":"tragic-road-accident-in-jaisinghnagar-bike-rider-dies-on-the-spot-after-being-hit-by-a-speeding-pickup-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3819059-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: जयसिंहनगर में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत, चालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: जयसिंहनगर में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत, चालक फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ढोलर गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जगेश्वर अहिरवार की मौके पर मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामला जांच में लिया।
मौके पर पड़ी बाइक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोलर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जगेश्वर अहिरवार पिता स्वर्गीय ननकू अहिरवार (40 वर्ष) निवासी खांड के रूप में हुई है। जगेश्वर जयसिंहनगर की ओर अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान ढोलर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- सड़क पर फैले चाइनीज मांझे से कटा ज्वेलरी विक्रेता का गला, तीन ऑपरेशन के बाद बची जान
हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जयसिंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना स्थल से बाइक और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है। मामले में गुरुवार मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है। जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। यातायात पुलिस की जागरूकता केवल कागजों तक सीमित रह गई है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जगेश्वर अहिरवार पिता स्वर्गीय ननकू अहिरवार (40 वर्ष) निवासी खांड के रूप में हुई है। जगेश्वर जयसिंहनगर की ओर अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान ढोलर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सड़क पर फैले चाइनीज मांझे से कटा ज्वेलरी विक्रेता का गला, तीन ऑपरेशन के बाद बची जान
हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जयसिंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना स्थल से बाइक और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है। मामले में गुरुवार मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है। जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। यातायात पुलिस की जागरूकता केवल कागजों तक सीमित रह गई है।

कमेंट
कमेंट X