{"_id":"68fc3fbf115c678cf703b10c","slug":"two-bike-riders-died-on-the-spot-after-being-hit-by-an-overturned-tractor-trolley-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3552849-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, मौके पर दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, मौके पर दो युवकों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sat, 25 Oct 2025 09:52 AM IST
सार
कल रात हुई एक सड़क दुर्घटना में सड़क किनारे पलटी पड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।
विज्ञापन
सीधी थाना
विज्ञापन
विस्तार
सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम डोम्हार के पास शुक्रवार रात हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पहले से पलटी पड़ी थी, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेत से धान लोड करके ट्रैक्टर ट्रॉली सीधी की ओर आ रही थी, तभी टर्निंग में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसके कुछ ही देर बाद सीधी से महुआ टोला जा रहे बाइक सवार दो युवक सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में भी कार्बाइड गन की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, मरीजों का हाल जानने हमीदिया अस्पताल पहुंचे सीएम
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद सीधी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों की पहचान करवाई जिसमें मृतकों की पहचान महुआ टोला के निवासी विश्वनाथ सिंह गोंड और रामराज सिंह गोंड के रूप में हुई है। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल रवाना किया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी शिवेंद्र राम भगत ने हादसे को लेकर कहा कि यह एक दुखद सड़क हादसा है। पलटी ट्रॉली के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और उचित कार्रवाई करेंगे। आज सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।