{"_id":"66a4ba53a903e725600ff390","slug":"dead-body-of-a-young-man-found-with-his-throat-cut-near-chillar-dam-family-members-accused-him-of-murder-police-engaged-in-investigation-shajapur-news-c-1-1-noi1226-1934833-2024-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: चिल्लर डैम के पास मिली युवक की गला कटी लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: चिल्लर डैम के पास मिली युवक की गला कटी लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर
Published by: शाजापुर ब्यूरो
Updated Sat, 27 Jul 2024 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
शाजापुर जिले में चिल्लर डैम के पास एक युवक की गला कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिवारजनों का आरोप है कि मृतक युवक की हत्या हुई है। वहीं, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

मृतक अबरार
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित चीला दम के पास स्थित सांप खेड़ा क्षेत्र में नहर वाले रोड पर शुक्रवार रात एक युवक की खून से लखपथ गला कटी लाश मिली है। जैसे ही लोगों को इस मामले की जानकारी लगी तो क्षेत्र में सनसनी से फैल गई।
विज्ञापन

Trending Videos
मौके पर एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान और कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद युवक का शल पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। देर रात तक जिला अस्पताल परिसर में भीड़भाड़ लगी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले को लेकर एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी को नहर के पास लैस होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक अज्ञात युवक का शव नहर के पास झाड़ियों में पड़ा है। जो खून से लथपथ है एवं पास में ही बिना नंबर की काले कलर की पल्सर बाइक खड़ी है। युवक की पहचान मनिहारवादी निवासी अबरार के रूप में हुई है, जिसमें उसके परिवार जनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि युवक धर्म विशेष से ताल्लुक रखता है। इसकी सूचना जैसे ही शहर के लोगों को लगी, अस्पताल में भीड़ जमा होना शुरू हो गई। शनिवार को केशव का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अबरार के परिवार में उसके माता-पिता सहित एक बड़ा भाई, भाभी और दो भतीजे हैं, जो उसकी मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हैं।