{"_id":"6837e932cb55e2d03208863d","slug":"maksi-police-station-caught-thieves-who-used-to-steal-transformer-oil-and-diesel-shajapur-news-c-1-1-noi1355-3001082-2025-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: हजारों के माल के साथ पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, ट्रांसफार्मर का तेल और डीजल कर देते थे गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: हजारों के माल के साथ पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, ट्रांसफार्मर का तेल और डीजल कर देते थे गायब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर
Published by: शाजापुर ब्यूरो
Updated Thu, 29 May 2025 04:30 PM IST
सार
शाजापुर जिले के मक्सी थाना पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर और डीजल चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 82 हजार रुपये मूल्य का तेल जब्त किया गया। पूछताछ में अन्य चोरी की वारदातें भी सामने आईं। पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी सहायता से यह कार्रवाई की।
विज्ञापन
Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाजापुर जिले के मक्सी थाना पुलिस ने तेल और डीजल चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 82 हजार रुपये कीमत का तेल जब्त किया है। आरोपियों से जिले में हुई अन्य चोरियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले में विद्युत ट्रांसफॉर्मर, पवन चक्की और सौर ऊर्जा प्लांट आदि से चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में मक्सी पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- खाते में थे रुपये, फिर भी बाउंस किया चेक, उपभोक्ता ने बैंक के खिलाफ किया केस, अब आया ये फैसला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मक्सी थाना पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों अब्दुल करीम और गोविंद मालवीय को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 82,250 रुपये मूल्य का तेल और डीजल बरामद हुआ है। पुलिस को 22 मई को भडाना ट्रांसफॉर्मर से 120 लीटर तेल चोरी और 25 मई को जायका ढाबे के पास खड़े डंपर से 70 लीटर डीजल चोरी की शिकायतें मिली थीं। पुलिस ने इन मामलों में केस दर्ज किया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सहारा होटल के पास एक पीली कार से दोनों आरोपियों को पकड़ा। कार से दो केन में डीजल और दो हरे रंग के पाइप बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने जायका ढाबे से डीजल चोरी करना स्वीकार किया है।
ये भी पढ़ें- जल संकट से जूझ रहे देवरी गांव में पहली बार पहुंचा पानी, ग्रामीणों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
मुखबिर और तकनीकी सहायता से मिली सफलता
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया और तकनीकी सहायता भी ली। कॉल डिटेल खंगालने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। इस आधार पर पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया गया।