{"_id":"6877a2f65b69d9b7090a5f6b","slug":"three-girls-who-went-to-bathe-in-the-river-were-swept-away-by-the-strong-current-villagers-saved-two-one-died-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3173908-2025-07-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sheopur News: नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं डूबी, युवक ने दो को बचाया, तीसरी का छह घंटे बाद मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sheopur News: नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं डूबी, युवक ने दो को बचाया, तीसरी का छह घंटे बाद मिला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर
Published by: श्योपुर ब्यूरो
Updated Wed, 16 Jul 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
सार
श्योपुर जिले के सोइकला गांव में सीप नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं तेज बहाव में बह गईं। ग्रामीण युवक ने दो को डूबने से बचा लिया, लेकिन एक पानी में बह गई। छह घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया।

नदी के आसपास लगी ग्रामीणें की भीड़।
विज्ञापन
विस्तार
श्योपुर। जिले के सोइंकला गांव में सीप नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं तेज बहाव में बह गईं।मौके पर मौजूद एक ग्रामीण युवक ने दो बालिकाओं मिनाक्षी और शिवानी को बचा लिया। हालांकि गरिमा नदी के तेज बहाव में लापता हो गई।

Trending Videos
देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया की सोइकला में सीप नदी में नहाते समय डूबी गई गरिमा का शव छह घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिल गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।तीनों बालिकाएं नदी में नहा रही थीं। अचानक पैर फिसलने से वे पानी में बहने लगीं।शोर सुनकर एक स्थानीय युवक ने तुरंत नदी में छलांग लगाई। उसने दो लड़कियों को बचा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: बिना सीमेंट के बना दुनिया का सबसे ताकतवर कांक्रीट, IIT की चौंकाने वाली खोज
आपको बता दे श्योपुर में पिछले दो दिनों से जारी झमाझम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।लगातार हो रही बारिश से जिले में औसतन 111.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि 13 जुलाई को 119.32 मिमी बारिश पहले ही हो चुकी थी। इस तरह दो दिनों में 231.12 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।बारिश से सबसे ज्यादा असर बड़ौदा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां 174 मिमी वर्षा दर्ज की गई।तेज बारिश के चलते नालों का पानी बाजारों और घरों में घुस गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जलभराव हो गया, जिससे मरीजों और मेडिकल स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।