{"_id":"6874de547d77babab407b157","slug":"while-trying-to-save-cattle-the-car-lost-control-and-hit-a-tree-4-people-in-the-car-died-on-the-spot-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3165951-2025-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, राजस्थान के चार लोगों की मौके पर ही मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, राजस्थान के चार लोगों की मौके पर ही मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर
Published by: श्योपुर ब्यूरो
Updated Mon, 14 Jul 2025 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार
श्योपुर जिले में रविवार रात स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। हादसा गाय को बचाने के प्रयास में हुआ। मृतक राजस्थान के कोठपुतली के निवासी थे। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

फोटो
विज्ञापन
विस्तार
श्योपुर जिले में रविवार रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। काली तलाई क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसा तब हुआ जब सड़क पर अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग राजस्थान के कोठपुतली के रहने वाले थे। मृतकों में विजेंद्र जाट, हरिराम यादव, मुकेश यादव और हाबा सिंह गुर्जर शामिल हैं। हरिराम और मुकेश यादव पिता-पुत्र थे।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- राजगढ़ से लौटते वक्त SI को वाहन ने मारी टक्कर, मौत; हादसा या साजिश? पुलिस जांच में जुटी
विज्ञापन
विज्ञापन
देहात थाना पुलिस ने चारों शवों को श्योपुर जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी शशि तोमर के अनुसार गाय को बचाने की कोशिश में वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन से सभी मृतकों को बाहर निकाला। जिला अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। यह घटना अशोकनगर से कोठपुतली लौटते समय हुई।
ये भी पढ़ें- सागर जिले में बारिश के बीच बड़ा हादसा, सुनार नदी में नहाते समय वृद्ध बहा, तलाश जारी
मौके पर पहुंची देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि हादसा गाय को बचाने के प्रयास में हुआ है। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवारों की मौके पर ही जान चली गई। गाय की भी मौत हुई है। हादसे की जानकारी लगने के बाद श्योपुर पहुंचे मृतक के परिजन कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि हमारे परिवार के लोग अशोकनगर में डंपर चलते हैं। घर पर कुछ काम था। सभी लोग वहीं जा रहे थे।
हादसे वाली कार