सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Shivpuri News ›   Crime Uncle murdered for trying to have illegal relationship with widowed mother in Shivpuri

Crime: विधवा मां से अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने वाले गूंगे-बहरे चाचा की हत्या, बेटे की नजर जायदाद पर भी थी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 21 Feb 2023 06:51 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। दरअसल, मृतक व्यक्ति के भतीजे ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर चाचा की हत्या की थी। क्योंकि गूंगा-बहरा चाचा आरोपी की विधवा मां से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था।

Crime Uncle murdered for trying to have illegal relationship with widowed mother in Shivpuri
आरोपी बेटा और राजेश सिंह चंदेल (एसएसपी शिवपुरी) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवपुरी में एक देवर को अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध बनाने की इच्छा रखना भारी पड़ गया। देवर की हिमाकत से नाराज भतीजे ने अपने ही चाचा की निर्मम हत्या कर दी। दरअसल, 18 फरवरी को अमोला पुल के नीचे एक अज्ञात हत्या कर फेंकी लाश मिली थी। लाश मिलने के बाद अमोला थाना पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अंधे कत्ल का खुलासा कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में कर दिया।

loader
Trending Videos


हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मृतक की पहचान महेश परिहार के रूप में हुई है। मृतक महेश ग्राम ररुआ थाना चिनोर जिला ग्वालियर का रहने वाला है। मृतक महेश परिहार गूंगा-बहरा था। इसके चलते उसकी शादी नहीं हो सकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


विधवा भाभी पर रखता था गंदी नजर...
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया, मृतक महेश परिहार के बड़े भाई की मौत के बाद महेश अपनी भाभी पर अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करता रहता था। महेश की भाभी ने इसकी शिकायत अपने 19 साल के बेटे पुष्पेंद्र परिहार से की थी। मृतक महेश का भतीजा पुष्पेंद्र दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। पुष्पेंद्र की मां ने अपने देवर की गंदी नियत के बारे में कई बार अपने बेटे पुष्पेंद्र को बताया था। इसी बात से पुष्पेंद्र अपने चाचा से बदला लेना चाहता था।

दोस्त के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश...
पुष्पेंद्र के मन में एक तीर से दो शिकार करने की योजना सूझी थी। पुष्पेंद्र का मानना था कि यदि वह अपने चाचा को जान से खत्म कर देता, फिर तो उसकी मां को भी परेशानी से निजात मिल जाएगी और चाचा के हिस्से में आने वाली जमीन भी उसे मिल जाएगी। अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए पुष्पेंद्र ने अपने सिल्लारपुर गांव की रहने वाली दोस्त धर्मवीर परिहार के साथ मिलकर अपने चाचा महेश की हत्या की साजिश रची थी।

शराब पिलाने के बहाने की हत्या...
योजनाबद्ध तरीके से पुष्पेंद्र और धर्मवीर 17 फरवरी की रात महेश को शराब पिलाने का लालच देकर करैरा की कहकर ररुआ गांव से कार में सवार होकर निकले थे। इसी दौरान भितरवार करेरा के बीच रास्ते में गाड़ी को रोककर गाड़ी में रखें जैक और पाने (टामी) के जरिए महेश के सिर पर कई बार कर महेश को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पुष्पेंद्र और धर्मवीर ने बोरे में शव और पत्थर बांधकर सिंध नदी में शव को फेंकना चाहा था, लेकिन कीचड़ होने के कारण कार मिट्टी में फस गई। इसके चलते पुष्पेंद्र और धर्मवीर मृतक महेश का शव अमोला पुल के नीचे सिंध नदी किनारे फेंककर फरार हो गए थे।

ऐसे हुआ अंधे कत्ल का पर्दाफाश...
शव मिलने के बाद शिवपुरी पुलिस लगातार अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी, तमाम तलाशी के बाद पुलिस को सूचना लगी कि घटनास्थल के सबसे पास पेट्रोल पंप पर उसी रात एक युवक कट्टी में पेट्रोल भरने के लिए पहुंचा था। तमाम सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को उक्त पेट्रोल भरभाने वाले युवक का पता न लग सका था। पुलिस को पड़ताल में सीसीटीवी में दिखाई देने वाले युवक को नहीं पहचान सकी, लेकिन पुलिस को मालूम चला कि उक्त युवक करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लारपुर गांव के रहने वाले धर्मवीर परिहार का दोस्त है।

पुलिस ने धर्मवीर की गांव पहुचकर पड़ताल की तो धर्मवीर मौके से फरार था। लेकिन पुलिस को पुष्पेंद्र का पता मिल चुका था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र को पकड़कर पूछताछ की तो पुष्पेंद्र ने सारा राज पुलिस के सामने उगल दिया। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र परिहार को गिरफ्तार कर लिया है। महेश की हत्या में अपने दोस्त का साथ देने वाले धर्मवीर परिहार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed