{"_id":"68ad55781a8d9a04e806c45f","slug":"shivpuri-illegal-collection-from-truck-drivers-at-dinara-check-post-on-mp-up-border-a-distressed-truck-driver-hanged-himself-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3328871-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP-UP बॉर्डर पर अवैध वसूली: परेशान ट्रक चालक ने गले में डाला फंदा, बोला- 500 रुपये नहीं दिए तो काटा चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP-UP बॉर्डर पर अवैध वसूली: परेशान ट्रक चालक ने गले में डाला फंदा, बोला- 500 रुपये नहीं दिए तो काटा चालान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Tue, 26 Aug 2025 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार
दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति फांसी लगा रहा है। मौके पर पहुंचकर पता चला कि वह ट्रक चालक है, समझाइश देकर उसे थाने लाया गया। उसके शिकायती आवेदन की जांच की जा रही है।

गले में फांसी का फंदा डालकर प्रदर्शन करता ट्रक ड्राइवर।
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के शिवपुरी-झांसी फोर-लेन हाईवे पर दिनारा बैरियर पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। दिनारा बैरियर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमाओं को जोड़ता है। इस दौरान यहां ट्रक चालकों से आरटीओ और पुलिस मनमानी करते हुए वसूली करती है। इससे परेशान एक ट्रक ड्राइवर ने गले में फांसी का फंदा लगाकर पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन कर किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending Videos
दरअसल, दिनारा थाना क्षेत्र के यूपी बॉर्डर स्थित सिकंदरा आरटीओ चेक पॉइंट पर अवैध वसूली से परेशाप चालक ट्रक पर चढ़ गया। उसने गले में फांसी का फंदा बांधा और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सूचना पर दिनारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को समझाकर सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने उसका शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवैध वसूली के पैसे नहीं दिए तो चालान काटा
राजस्थान के जोधपुर जिले के जांगुवास में रहने वाले श्रवण राम (33) पुत्र हरीराम विश्नोई ने बताया कि उसका खुद का 6 चक्का ट्रक क्रमांक आरजे 19 जीजे 8249 है। ट्रक में 23 अगस्त 2025 को रांची, झारखंड से उदयपुर, राजस्थान के लिए केबल ड्रम भरकर ले जा रहा था। 25 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वह सिकंदरा आरटीओ बैरियर पहुंचा। जहां, उसे रोक लिया गया। सारे कागज कंप्लीट होने के बाद भी आरटीओ के कर्मचारियों ने उससे 500 रुपये मांगे। कागज पूरे होने पर उसने रुपये देने से मना कर दिया। इस पर कर्मचारी उसे आरटीओ के पास खड़ी बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 13 जेडजे 3014 में लेकर गया। गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने पैसे मांगे, नहीं देने पर ऑनलाइन चालान काटने की धमकी दी। इसके बाद वह वहां निकल आया, थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर ऑनलाइन चालान कटने का मैसेज आया। इसके बाद वह आरटीओ बैरियर पर वापस पहुंचा और चालान काटने का कारण पूछा। इस पर कर्मचारी ने कहा कि यहां से चले जाओ, नहीं तो एक और चालान काट दूंगा। विरोध करने पर दो-तीन लोग और आ गए, जिन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी।
ये भी पढ़ें: महाकाल की नगरी में दूसरा ग्लोबल स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव कल, सिंहस्थ 2028 और निवेश पर होगी चर्चा
जांच कर रही पुलिस
दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति फांसी लगा रहा है। मौके पर पहुंचकर पता चला कि वह ट्रक चालक है, समझाइश देकर उसे थाने लाया गया। उसके शिकायती आवेदन की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हम शांतिवादी नहीं, तीनों सेना प्रमुख ने बताई भविष्य की तैयारियां