{"_id":"68cd430cef5450095c00c597","slug":"shivpuri-ruling-mla-raises-questions-on-drain-constructed-at-a-cost-of-rs-2-crore-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3422856-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: दो करोड़ की लागत से बने नाले पर सत्ताधारी विधायक ने उठाए सवाल, गुणवत्ता जांचने भोपाल से आई टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: दो करोड़ की लागत से बने नाले पर सत्ताधारी विधायक ने उठाए सवाल, गुणवत्ता जांचने भोपाल से आई टीम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 07:01 PM IST
विज्ञापन
सार
नरवर नगर परिषद द्वारा नगर में लोढ़ी माता मंदिर से धुवाई दरवाजे तक 1531 मीटर के नाले का निर्माण करवाया गया है। 2 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बने इस नाले के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर करैरा विधायक रमेश खटीक ने विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 358 लगाकर नाले के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे।
नाले की जांच करता जांच दल
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी जिले के नरवर में दो करोड़ 14 लाख रुपए के नाला निर्माण का मामला चर्चा में आया गया है। शिवपुरी जिले के नरवर नगर परिषद में बनाए गए नाले निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा के करैरा विधायक रमेश खटीक ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसकी गुणवत्ता को लेकर विधानसभा में बीते दिनों एक प्रश्न लगाया था। विधानसभा में आश्वासन मिलने के बाद भोपाल से जांच करने के लिए जांच दल पहुंचा। नरवर में नाले में उतरकर जांच दल ने जांच की है। विधायक का आरोप था कि नरवर नगर परिषद द्वारा घटिया निर्माण किया गया है।
Trending Videos
बता दें कि नरवर नगर परिषद में इस समय अध्यक्ष पद्मा संदीप माहेश्वरी हैं। इनके पति संदीप महेश्वरी इस क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट से आते हैं। जबकि करैरा से भाजपा विधायक रमेश खटीक नरेंद्र सिंह तोमर खेमे से आते हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे राजनीति है और आपस में दो गुटों में बंटी भाजपा में यहां पर एक दूसरे की कमियां को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर इस मामले में राजनीति हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में भाजपा में कलह, नगरपालिका अध्यक्ष को हटाने पर उतारू हुए BJP पार्षद
विधानसभा में मंत्री ने दिया जांच का आश्वासन
बताया जाता है कि नरवर नगर परिषद द्वारा नगर में लोढ़ी माता मंदिर से धुवाई दरवाजे तक 1531 मीटर के नाले का निर्माण करवाया गया है। 2 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बने इस नाले के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर करैरा विधायक रमेश खटीक ने विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 358 लगाकर नाले के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। इस पर नरवर की मेसर्स रियोजा कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाए गए इस नाले की गुणवत्ता का परीक्षण करवाने का आश्वासन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिया गया था।
विधायक ने जांच प्रक्रिया पर उठाए सवाल
इसी क्रम में भोपाल से कमलेश भटनागर के मार्गदर्शन में आई टीम ने नाले के निर्माण की गुणवत्ता का परीक्षण किया। विधायक रमेश खटीक के अनुसार टीम किसी भी प्रकार की मशीनरी अपने साथ लेकर नहीं आई थी। टीम के सदस्यों ने जब नाले में गैंती मारी तो उसी में पूरे नाले का तल खुद गया। जब इस पर उन्होंने टीम से सवाल किया तो उनका कहना था कि अगली बार नाले की एनडीटी जांच करवा देंगे।
ये भी पढ़ें- सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में BJP में कलह, जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, अध्यक्ष मनाने पहुंचे
विधायक बोले- काम सही नहीं हुआ
विधायक रमेश खटीक के अनुसार निविदा शर्तों के अनुसार नाला निर्माण में जितना सरिया उपयोग किया जाना था, उतना सरिया उपयोग नहीं किया गया है। इसके अलावा मोरम व कंकीट की चार इंच व आठ इंच की जो लेयर बिछाई जानी थी, वह भी दोयम दर्जे की बिछाई गई है। विधायक के अनुसार उन्होंने जांच दल को नौ जगह बताई जहां पर जांच की जानी चाहिए। वहीं इस मामले में नगर परिषद नरवर की अध्यक्ष पदमा संदीप माहेश्वरी ने बताया कि भोपाल से आए दल से पहले ग्वालियर का एक जांच दल परीक्षण कर चुका है। उस दल ने नाले को उचित गुणवत्ता वाला बताया था।

कमेंट
कमेंट X