{"_id":"68e26e3e5dcd31d6cd0f6a51","slug":"shivpuri-the-car-fell-into-the-river-the-villagers-saved-the-lives-of-the-people-in-the-car-by-jumping-into-the-water-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3484214-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: झांसी फोरलेन पर ट्रक ने मारी टक्कर तो कार नदी में गिरी, ग्रामीणों ने बचाई कारसवारों की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: झांसी फोरलेन पर ट्रक ने मारी टक्कर तो कार नदी में गिरी, ग्रामीणों ने बचाई कारसवारों की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Sun, 05 Oct 2025 08:39 PM IST
सार
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक कार सिंध नदी में गिर गई। कोटा से उरई जा रहे चार सदस्यीय परिवार को ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू की है। एनएचएआई की लापरवाही से हादसे बढ़े हैं।
विज्ञापन
पानी में डूबी कार
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी जिले के झांसी फोरलेन हाईवे पर अमोला थाना क्षेत्र में एक कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार सिंध नदी के पानी में जा गिरी। इस कार में चार लोग सवार थे। कार को पानी में डूबते देख आसपास के ग्रामीणों ने इस कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इस गाड़ी में कोटा (राजस्थान) का एक परिवार उरई उत्तर प्रदेश बाबा जय गुरुदेव सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहा था।
Trending Videos
ग्रामीणों ने जान की बाजी लगाकर बचाई जान
जहां पर यह हादसा हुआ वहां सिंध नदी 8 से 10 फीट तक गहरा पानी भरा है। इस दौरान कार को डूबता देख यहां के ग्रामीणों ने कार में सवार परिवार को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। ग्रामीणों ने आपस में सहयोग करके इस कार में बैठे कोटा निवासी शैलेंद्र सिंह हांडा, उनकी पत्नी रेखा कंवर और उनके बच्चे नोदिघ हांडा व देवदत्त हांडा को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने अपनी जान की बाजी लगाकर इन सभी लोगों को बाहर निकाला। कोटा निवासी शैलेंद्र सिंह हांडा अपने पूरे परिवार के साथ कोटा से उरई बाबा जयगुरुदेव के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल में दो मासूमों की मौत, अब तक 16 बच्चों की जान ले चुका जहरीला सिरप
सिंध नदी के डैम में गिरी कार
ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन पर कार अमोला पुल पार कर क्रेशर के पास पहुंची। पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे कार नदी में गिर गई। मौके पर मौजूद ग्रामीण मनोज कलावत, गोपाल परिहार, सुखदेव लोधी और राकेश मिस्त्री ने नदी में कूदकर डूबती गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। बाद में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
एनएचएआई की लापरवाही के कारण आए दिन हो रहे हादसे
जिस स्थान पर यह घटनाक्रम हुआ है, वहां सिंध नदी पर अमोला पुल बना हुआ है। इस समय एनएचएआई द्वारा इस पुल के चौड़ीकरण और इसको ऊंचा करने का काम चल रहा है। इसी बीच एनएचएआई की लापरवाही के कारण इस फोरलेन पर रोज हादसे हो रहे हैं। इस अमोला पुल को ऊंचा करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान यहां से जा रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। यह कार बेकाबू होकर पास में सिंध नदी के पानी में जा गिरी।

कमेंट
कमेंट X