{"_id":"68e169a514eff0f9e5004a5a","slug":"sidhi-news-young-man-s-body-found-in-canal-family-suspects-murder-linked-to-wife-s-alleged-affair-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पत्नी के अवैध संबंधों से जुड़ रही कड़िया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पत्नी के अवैध संबंधों से जुड़ रही कड़िया
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 05 Oct 2025 12:08 AM IST
सार
बाणसागर नहर में युवक का शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बीते दिनों मृतक की पत्नी के अवैध संबंध उजागर होने के बाद अब युवक का शव मिलना किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
विज्ञापन
बाणसागर नहर में मिला युवक का शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र के ग्राम खोरबा में शुक्रवार शाम सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने बाणसागर मुख्य नहर में एक युवक का शव देखा। सूचना मिलते ही कमर्जी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान मणिराज पटेल (32 वर्ष) पिता दिनेश पटेल, निवासी ग्राम पिपरहा थाना अमिलिया के रूप में हुई है।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार मणिराज 2 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 4 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे बाणसागर नहर में पत्थरों से दबा हुआ, उसका शव बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Khandwa News: खंडवा हादसे का फरार ट्रैक्टर चालक हिरासत में, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी 11 की मौत
परिजनों ने मणिराज की हत्या की आशंका जताई है। मृतक के बड़े बाबा रामाश्रय पटेल ने बताया कि हमारे नाती की हत्या की गई है, उसके शरीर पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मणिराज की पत्नी को एक युवक के साथ संदिग्ध स्थिति में घर पर पकड़ा गया था। इसकी शिकायत अमिलिया थाने में भी की गई थी, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी थी और बाद में घर भेज दिया था। परिजनों का कहना है कि इसी घटना के बाद से मणिराज मानसिक रूप से परेशान था और अब उसका शव मिलना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
फिलहाल कमर्जी पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह हत्या है या आत्महत्या, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।