सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Singrauli News ›   MP News: After the canal in Singrauli, now the drain has been 'stolen'

MP News: सिंगरौली में नहर के बाद अब नाली हो गई 'चोरी', नगर निगम ने ईओडब्ल्यू के पास पहुंचाई शिकायत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 16 May 2025 07:33 PM IST
विज्ञापन
सार

सिंगरौली जिले के नगर निगम के वार्ड नंबर 36 जयनगर में एक नाली का निर्माण कागजों तक सीमित रहा, जबकि इसके एवज में नगर निगम ने ठेकेदार को पूरे 18 लाख 72 हजार राशि का भुगतान कर दिया। इस कागजी नाली की अनुमानित लागत करीब 16 लाख 35 हजार रुपये थी। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ, जब स्थानीय लोगों को पता चला कि उनके घर के सामने एक नाली स्वीकृत हुई है। वास्तविकता में, उस स्थान पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था।

MP News: After the canal in Singrauli, now the drain has been 'stolen'
सिंगरौली में नाली चोरी होने का मामला सामने आया था - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमपी अजब है सबसे गजब है। ये पंच लाइन आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन बीते कुछ दिनों में ऐसे कुछ मामले प्रदेश में सामने आए हैं जो अजब गजब हैं और इस पंच लाइन पर बिल्कुल सटीक बैठते हैं। दरअसल मध्यप्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले में बीते दिनों नहर चोरी होने का मामला सामने आया था और अब उसी सिंगरौली जिले में नाली चोरी होने की शिकायत EOW तक पहुंची है। नाली चोरी होने की शिकायत नगर निगम आयुक्त ने EOW के एसपी से की है, मामला सामने आने के बाद अब हर कोई इस अजब गजब की चोरी की चर्चा कर रहा है।
Trending Videos


दरअसल सिंगरौली जिले के नगर निगम के वार्ड नंबर 36 जयनगर में एक नाली का निर्माण कागजों तक सीमित रहा, जबकि इसके एवज में नगर निगम ने ठेकेदार को पूरे 18 लाख 72 हजार राशि का भुगतान कर दिया। इस कागजी नाली की अनुमानित लागत करीब 16 लाख 35 हजार रुपये थी। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ, जब स्थानीय लोगों को पता चला कि उनके घर के सामने एक नाली स्वीकृत हुई है। वास्तविकता में, उस स्थान पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- सालों पुरानी धातु की मां जगदंबे की मूर्ति हुई चोरी,36 गार्ड और 28 CCTV कैमरे ना रोक सके चोर को

स्वीकृत योजना के अनुसार, 400 मीटर लंबी नाली केवल दस्तावेजों में ही अस्तित्व में रही। इस धोखाधड़ी की नींव 4 अगस्त 2023 को रखी गई, जब नाली निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई। महाकाल ब्रदर्स जयनगर नामक एक कंपनी को यह ठेका सौंपा गया। इसके बाद, एक कनिष्ठ अभियंता ने कथित कार्य का मूल्यांकन माप पुस्तिका में दर्ज कर दिया। निगम के कर्मचारियों ने तो उस स्थान की तस्वीरें भी खिंचवाईं, जहां नाली ‘बननी’ थी। इस पूरी ‘दस्तावेजी’ प्रक्रिया के बाद, 4 मार्च 2024 को ठेकेदार को पूरी भुगतान राशि जारी कर दी गई।

अब इस अदृश्य नाली को खोजने के लिए हमारी टीम नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36 के जयनगर में पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने इस अदृश्य हुई नाली की बयां किया। जयनगर तेलगवां गांव के स्थानीय निवासी रामदयाल पांडेय ने बताया कि जिस स्थान पर नगर निगम द्वारा कागजों में नाली बनाकर पैसा आहरित किया गया है, उस स्थान पर एनटीपीसी ने नाली का निर्माण 2017 में कराया था, लेकिन ठेकेदार व नगर निगम के अधिकारियों ने कागजों में नाली निर्माण कर पैसा आहरित कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें- भीख, मेरा काम नहीं, कब्जा करेंगे क्या? शाह ही नहीं; इन मंत्रियों के ये बयान भी BJP के लिए बने मुसीबत

मामले की गंभीरता को समझते हुए, नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने पुष्टि की कि मौके पर किसी भी नाली का निर्माण नहीं पाया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की गहन जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आयुक्त ने इस मामले की शिकायत EOW के एसपी से की है। 

यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि चोरी की घटनाएं आमतौर पर घरों, दुकानों या गाड़ियों तक ही सीमित रहती हैं। लेकिन सिंगरौली में तो पूरी की पूरी नाली ही कागजों से ‘गायब’ हो गई! यह घटना नगर निगम के कामकाज और व्याप्त भ्रष्टाचार के स्तर पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है। स्थानीय लोग इस घटना से बेहद नाराज हैं और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed