सिंगरौली जिले के देवसर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-39 (सीधी-सिंगरौली रोड) पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, देवसर पेट्रोल पंप के पास दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। इसी दौरान सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और सड़क पर गिरे युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए।
पढ़ें: तेंदुए की खाल के साथ पटवारी गिरफ्तार, शहडोल वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर दोनों युवक लहूलुहान हालत में पड़े तड़प रहे थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान हर्रा चंदेल गांव निवासी विवेक मिश्रा ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे की बड़ी वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। इधर, विवेक मिश्रा की मौत की खबर मिलते ही हर्रा चंदेल गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।