{"_id":"685fb3f30bfd24a5790d700d","slug":"one-child-drowns-two-rescued-while-fishing-in-singrauli-pond-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Singrauli News: तालाब में मछली पकड़ने गए तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, दो को बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Singrauli News: तालाब में मछली पकड़ने गए तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, दो को बचाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली
Published by: सिंगरौली ब्यूरो
Updated Sat, 28 Jun 2025 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार
सिंगरौली में मछली पकड़ने गए तीन बच्चे तालाब में डूब गए। दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि सात वर्षीय अंशु साकेत की डूबने से मौत हो गई। चार घंटे की तलाश के बाद उसका शव बरामद हुआ।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिंगरौली जिले के जयंत क्षेत्र में बारिश के मौसम में तालाब में मछली पकड़ने गए तीन बच्चे शुक्रवार को पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई।
Trending Videos
यह दुखद हादसा जयंत चौकी अंतर्गत जैतपुर श्मशान घाट के पास स्थित एक नाले में हुई। जैतपुर निवासी तीन बच्चे रवि साकेत (पिता राजेंद्र साकेत), रोहित साकेत (पिता सुरेंद्र साकेत) और अंशु साकेत (पिता बृजेंद्र साकेत) मछली पकड़ने के दौरान पानी के तेज बहाव में नाले में गिर गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रवि और रोहित साकेत को बाहर निकाल लिया, लेकिन अंशु पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अंशु की तलाश शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: झील और झरनों के 50 मीटर दूर से होंगे दीदार, तेंदूखेड़ा एसडीएम ने क्यों जारी किया यह आदेश
सर्च ऑपरेशन में जेसीबी मशीन से झाड़ियों की सफाई की गई और पुलिस बल, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में तलाशी अभियान चलाया गया। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब 4 बजे अंशु का शव बरामद किया गया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सात वर्षीय मासूम अंशु की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: बाघ के मूवमेंट से दहशत में लोग, दस दिन में दोबरा से दिखाई दिया, वन विभाग ने किया अलर्ट

कमेंट
कमेंट X