{"_id":"676fe841a96342e48d0b644f","slug":"mad-jackal-attack-in-tikamgarh-city-2024-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर में पागल सियार का हमला, छह लोगों को किया घायल; बच्चे भी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर में पागल सियार का हमला, छह लोगों को किया घायल; बच्चे भी शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 28 Dec 2024 05:30 PM IST
सार
Tikamgarh News: शनिवार की दोपहर टीकमगढ़ शहर के में पागल सियार ने रास्ते पर चल रहे लोगों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
टीकमगढ़ शहर में पागल सियार का हमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शनिवार की दोपहर एक पागल सियार शहर में आ गया और टीकमगढ़ शहर के लुकमान चौराहे से लेकर सेलसागर चौराहे तक उसने आतंक काट दिया। रोड पर चल रहे लोगों को उसने काटा और भाग गया। वहीं रास्ते में जितने लोग भी मिले सभी को घायल कर दिया।
Trending Videos
स्थानीय नागरिक रिजवान अली ने बताया कि वह दोपहर के समय अपने बाइक से घर जा रहे थे, तभी अचानक उसने झपट्टा मारा, लेकिन उन्होंने अपने पैर ऊपर कर लिए। टीकमगढ़ जिला अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार दोपहर में पागल सियार के काटने से टीकमगढ़ शहर के रहने वाले कार्तिक राजा, रहमूल खान, माही रैकवार उम्र 7 वर्ष, इसरार खान और मिस्टर जानू के ऊपर हमला किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पागल सियार ने किसी के पाव में तो किसी के हाथ में काट लिया है। इन सभी को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। अचानक सियार के हमले से लोग समझ नहीं पाए। पहले लोगों ने समझा कि कुत्ता है, लेकिन जिस तरह वह हमला कर रहा था, इससे लोग डर गए और भाग खड़े हुए। वह इतनी तेज गति से चल रहा था कि लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह तेज गति से भागते हुए पुराने बस स्टैंड की ओर चला गया।
पुलिस लाइन की पीछे से आया सियार
स्थानीय लोगों का कहना है कि पागल सियार पुलिस लाइन की पीछे से आया और सीधे शहर के लुकमान चौराहे पर पहुंचा, जहां पर कई लोगों पर हमला करके घायल कर दिया। इसके बाद वह सेल सागर पहुंचा जहां पर पैदल जा रहे लोगों को उसने काटा और दुकान पर काम कर रहे लोगों के ऊपर हमला किया।

कमेंट
कमेंट X