टीकमगढ़ मध्य प्रदेश जिले के बमोरीकला पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कपासी में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चोरी गया पूरा मशरूका बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 दिसंबर 2025 को फरियादी महेन्द्र पिता मलखान राजपूत, निवासी ग्राम कपासी, ने थाना बमोरीकला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि दिनांक 18 दिसंबर 2025 को वह अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर खेत में पानी लगाने गया था। जब वह वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और घर से सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी हो चुके थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बमोरीकला में अपराध क्रमांक 267/25, धारा 331(3) एवं 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बमोरीकला उप निरीक्षक नीतू खटीक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम कपासी निवासी विजय सिंह राजपूत एवं राजबहादुर उर्फ बहेलिया राजपूत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।
ये भी पढ़ें-कान्हा टाइगर रिजर्व: कोर जोन में मोबाइल फोन बैन, नहीं खींच सकेंगे फोटो, जान लें नए नियम
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर ताले तोड़कर चोरी की थी और चोरी गया सामान गांव में ही छिपा दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के सभी आभूषण बरामद कर जब्त कर लिए।
बरामद मशरूका में सोने का फलीदार हार, फुलीवाली पांचाली माला, दो झुमकी, कर्णफूल की जोड़ी, गणपति जी का लॉकेट, चांदी की पायल एवं चार बिछिया शामिल हैं। कुल मशरूका की अनुमानित कीमत लगभग ₹4 लाख 54 हजार बताई गई है।