{"_id":"6773d39a3ffc50e3eb06ddb5","slug":"mp-news-union-minister-virendra-kumar-khatik-gave-strict-instructions-to-those-who-touch-his-feet-2024-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का अजब फरमान, ऑफिस में लिखवाई चेतावनी- पैर छूने वाले भूल जाएं अपने काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का अजब फरमान, ऑफिस में लिखवाई चेतावनी- पैर छूने वाले भूल जाएं अपने काम
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 31 Dec 2024 05:26 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए अपने ऑफिस और घर में दो नोटिस चस्पा किए हैं। इसमें लिखा है कि पैर पड़ना सख्त मना है।
विज्ञापन
केंद्रीय वीरेंद्र खटीक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक ने एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है। उन्होंने पैर छूने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है और कहा कि अगर उनके पास में कोई आकर पैर छूएगा तो उसका वह काम नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी ऑफिस में इस नोटिस को चश्पा कर दिया है, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
अपनी शालीनता और सरलता के कारण मध्यप्रदेश की भाजपा राजनीति में अपना अलग स्थान रखने वाले टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को बुंदेलखंड का दलित गांधी भी कहा जाता है। उनकी सहजता और सरलता की चर्चाएं आज भी पार्टी और लोगों के बीच होती हैं। उन्होंने अपने टीकमगढ़ में स्थित सिविल लाइन में निवास पर एक नोटिस चश्मा किया है, जिसमें लिखा है कि कोई भी व्यक्ति अगर फरियाद लेकर आता है तो उनका पैर नहीं छूएगा।
'मन दुखी होता है'
डॉ. खटीक कहते हैं कि जब मैं देखता हूं कि नेताओं के लोग पैर छूते हैं तो मन दुखी होता है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत उन्होंने अपने निवास यानी घर से की है और भी देखना चाहते हैं कि नेताओं में जल्द बदलाव आए, जिससे कि लोग पैर न छुएं। इसके साथ उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में अपने मां-बाप गुरुजनों के पैर छुए जाते हैं। लेकिन जब नेता से बड़ी उम्र का व्यक्ति किसी नेता के पैर छूता है तो उनकी आत्मा दुखी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है।
दीवार पर चिपकाए पैर न छूने का नोटिस
टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने पैर न छूने का नोटिस अपने टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन स्थित बंगले पर चिपकाए हैं और लोगों से अपील की है कि जब भी वह किसी काम से उनसे मिलने के लिए आएं तो उनके पैर न छुएं। क्योंकि पैर छूने से उनके सम्मान को ठेस पहुंचती है। इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है कि आपका स्वागत है, समस्या बताइए समस्या हम सुनेंगे, लेकिन पैर मत छूना।
अपनी शालीनता के लिए सुर्खियों में रहते हैं खटीक
आठवीं बार से लोकसभा सांसद वीरेंद्र खटीक अपनी शालीनता और सरलता के कारण सुर्खियों में रहते हैं। टीकमगढ़ में वह सुबह से उठकर जहां स्वयं बिना सुरक्षा के सब्जी मंडी हाथ में थैला लेकर जाते हैं और सब्जी खरीदते हैं तो कहीं भी वह बाइक पर बैठकर निकल जाते हैं। कभी वह ट्रेन से सफर करके दिल्ली से टीकमगढ़ पहुंचते हैं और बिना सुरक्षा के टैक्सी में बैठकर बंगले पहुंच जाते हैं। इस कारण से वह हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं।

कमेंट
कमेंट X