Tikamgarh News: अल्फोंसा हाई स्कूल में छात्र की आत्महत्या, पुलिस ने फादर पर की कार्रवाई; जानें क्या था मामला?
MP Crime News: निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर में अल्फोंसा हाई स्कूल के छात्र साहिल यादव ने 13 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच में पाया कि स्कूल के संचालक फादर रॉबिन द्वारा छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, जिसके चलते छात्र ने यह कदम उठाया।
विस्तार
टीकमगढ़ से लगे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर में संचालित अल्फोंसा हाई स्कूल के छात्र साहिल यादव ने 13 अक्तूबर की दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम किया था। विवेचना के बाद छात्र की आत्महत्या मामले में पुलिस ने अल्फोंसा स्कूल के मैनेजर फादर रॉबिन पर धारा 107 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विवेचना में पाया कि स्कूल के फादर द्वारा छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, जिसके चलते छात्र ने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जानें क्या था पूरा मामला
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर के रहने वाले हाई स्कूल के छात्र साहिल यादव अल्फोंसा हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। दीपावली आने के चक्कर में उसने 5 अक्तूबर को क्लास में पटाखा फोड़ दिया था। इसके बाद उसके पिता और परिजनों को स्कूल प्रबंधन द्वारा बुलाया गया, जिसमें स्कूल के संचालक फादर रॉबिन ने छात्र को 15 दिन के लिए स्कूल से निष्कासित कर दिया।
इस घटना के बाद छात्र उदास रहने लगा। उसके पिता द्वारा फादर से विनती की गई, लेकिन फादर पर पिता की आरजू का कोई असर नहीं हुआ। 13 अक्तूबर को छात्र ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: बच्चों की मौत के पीछे श्रीसन फार्मा का बड़ा फर्जीवाड़ा, SIT जांच में केमिकल एनालिस्ट ने खोले राज
पुलिस विवेचना में प्रताड़ना की बात आई सामने
आत्महत्या के बाद पिता ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों को प्रताड़ित करने और स्कूल से निष्कासित करने का आरोप लगाते हुए अपना बयान पुलिस में दर्ज कराया। पुलिस ने विवेचना में पाया कि स्कूल के फादर द्वारा छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, जिसके कारण छात्र ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पृथ्वीपुर पुलिस ने शनिवार की शाम फादर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कमेंट
कमेंट X