{"_id":"682dea7b375c798b78004f4b","slug":"prime-minister-will-virtually-inaugurate-orchha-railway-station-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2974954-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: ओरछा रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री, 6 करोड़ में दिया गया नया स्वरूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: ओरछा रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री, 6 करोड़ में दिया गया नया स्वरूप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़/निवाड़ी
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 21 May 2025 09:48 PM IST
सार
22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से ओरछा स्टेशन सहित 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। 6.5 करोड़ की लागत से विकसित ओरछा स्टेशन आध्यात्म, संस्कृति और आधुनिकता का संगम है, जिससे पर्यटकों और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
विज्ञापन
ओरछा रेलवे स्टेशन
विज्ञापन
विस्तार
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ओरछा स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भारत सरकार और रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण में चयनित और पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण 22 मई, 2025 को किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से देश भर में पुनर्विकसित किए गए 103 स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री 26 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली एक बड़ी परियोजना की सौगात भी देंगे, जो पूरे देश में ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को गति प्रदान करेगी।
Trending Videos
ओरछा स्टेशन का पुनर्विकास: आध्यात्म, संस्कृति और आधुनिकता का संगम
झांसी रेल मंडल के लिए यह विशेष अवसर है, क्योंकि मंडल के दो प्रमुख स्टेशन – ओरछा और पुखरायां – भी इस योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए हैं। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना स्टेशनों के निरंतर विकास के लिए एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण रखती है। इसमें मास्टर प्लान बनाना और उन्हें चरणों में क्रियान्वित करना शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- वंदेभारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, निर्माणाधीन अंडरपास की छड़ें रेलवे ट्रैक पर गिरीं
राजा के रूप में विराजित भगवान राम की नगरी ओरछा, मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित एक ऐतिहासिक और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यटन केंद्र है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल का यह स्टेशन 6.5 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है। इससे यहां के स्थानीय नागरिकों के साथ ही दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सीएम, अधिकारियों को प्रबंध के लिए दिए दिशा-निर्देश
ओरछा स्टेशन का नया ‘फसाड’ (मुखौटा) आकर्षक और आधुनिक डिजाइन के साथ अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम है। इसे ओरछा मंदिर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है और यहां रामराजा सरकार तथा हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है। यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन के लिए सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सेना के वर्तमान और सेवानिवृत्त अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन, पद्म पुरस्कार से सम्मानित विशिष्टजन, स्थानीय लोग तथा रेल परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X