MP News: लोगों के बीच पैदल, बाइक व बस के बाद अब ट्राइसाइकिल में दिखे मंत्री खटीक, सहजता पर दिया ये तर्क
Tikamgarh News : टीकमगढ़ में केंद्रीय मंत्री और सांसद वीरेंद्र खटीक रविवार सुबह ट्राइसाइकिल चलाकर मोहल्लों का जायजा लिया और जनता से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। खटीक के इस अंदाज की चर्चा एक बार फिर से जोर पकड़ रही है। आखिर इस पुराने अंदाज पर उन्होंने क्या तर्क दिया चलिए बताते हैं..?
विस्तार
टीकमगढ़ लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक रविवार सुबह टीकमगढ़ शहर की सिविल लाइन की सड़कों पर ट्राइसाइकिल चलाते हुए नजर आए। उन्हें देखकर लोग हैरान रह गए। ट्रायसाइकिल से वे सिविल लाइन की गलियों में पहुंचे और स्वच्छता अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह रुककर स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। हालांकि, इससे पहले खटीक कभी पैदल, तो कभी बस, बाइक से लोगों के बीच पहुंचते रहे हैं। लेकिन इस बार उनका ये नया अंदाज लोगों के बीच फिर से चर्चा में बना हुआ है। कुछ समय के लिए लोग उनका ये अंदाज देखकर दंग रह गए।
यह नजारा पहली बार नहीं था। हमेशा लो-प्रोफाइल रहने वाले मंत्री कभी बाइक पर, कभी पैदल और कभी बस में सफर करते दिख जाते हैं। रविवार को उन्होंने मोहल्लों की हालात जानने के लिए ट्रायसाइकिल का सहारा लिया।
आठ बार के सांसद, चार बार टीकमगढ़ से
अपने क्षेत्र में आने पर वे हमेशा सीधे जनता के बीच नजर आते हैं। अक्सर उन्हें बिना सुरक्षा के थैला लेकर सब्जी खरीदते या आम लोगों से मिलते हुए देखा जाता है।
ये भी पढ़ें- Bhopal: एम्स की बड़ी उपलब्धि, मात्र 30 मिनट में स्टेंट से बंद किया दिल का छेद, नहीं लगाना पड़ा बड़ा चीरा
'लाव-लश्कर से दूरी बेहतर'
डॉ. वीरेंद्र खटीक का कहना है कि जब वे बिना सुरक्षा के घूमते हैं या सब्जी लेने जाते हैं तो लोग उनसे आसानी से जुड़ जाते हैं और खुलकर अपनी समस्याएं बताते हैं। उनका मानना है कि राजनीति में लाव-लश्कर के साथ घूमना ठीक नहीं है, क्योंकि इससे मतदाताओं और नेताओं के बीच दूरी बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें- MP News: सिद्धार्थ तिवारी के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार- बोले-पुत्र सपूत या कपूत हो सकता, पिता कुपिता नहीं
ये भी पढ़ें- Gwalior News: CM यादव के चप्पल बयान पर जीतू पटवारी बोले- चप्पल, चोरी, जूता, नशा जैसे शब्द पद की गरिमा के खिलाफ

कमेंट
कमेंट X