{"_id":"68f85ee80cb904f8f304fe12","slug":"there-was-a-dispute-between-husband-and-wife-the-husband-killed-his-wife-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3542961-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: पति-पत्नी में हुआ ऐसा विवाद कि शातिर पति ने रस्सी से गला दबाकर कर दी हत्या, ऐसे खुला राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: पति-पत्नी में हुआ ऐसा विवाद कि शातिर पति ने रस्सी से गला दबाकर कर दी हत्या, ऐसे खुला राज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 03:42 PM IST
सार
टीकमगढ़ जिले के लिधौरा में पति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। पहले उसने चक्कर आने से मौत की झूठी कहानी बताई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के संकेत मिलने पर सच सामने आया। पुलिस ने आरोपी सीताराम रैकवार को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
पुलिस अभिरक्षा में पति
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लिधौरा नगर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा लिधौरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन विवेचना के बाद किया।
Trending Videos
लिधौरा थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि लिधोरा के निवासी सीताराम रैकवार 26 सितम्बर की रात थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी अमनी रैकवार को अचानक चक्कर आने से गिरने के बाद सिर में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- शहडोल में दो सगे भाइयों की हत्या के बाद मचा बवाल, परिजनों ने किया NH 43 पर चक्का जाम; इंसाफ की गुहार
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति संदिग्ध प्रतीत हुई। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने के स्पष्ट संकेत मिले। इस आधार पर पुलिस ने मामले की दिशा बदलते हुए गहन पूछताछ शुरू की। जब सीताराम रैकवार से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने आखिरकार पूरी घटना की सच्चाई कबूल कर ली।
थाना प्रभारी संदीप चौधरी के अनुसार, आरोपी ने बताया कि 26 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और गुस्से में आकर सीताराम ने पास में रखी रस्सी से अपनी पत्नी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी, कि पत्नी को चक्कर आने से सिर में चोट लगी और उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने आरोपी के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की पुष्टि करते हुए सीताराम रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कर ली गई है। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X