{"_id":"678150a0bc0daf6971018439","slug":"tikamgarh-news-excise-team-which-reached-to-take-action-against-illegal-liquor-was-attacked-2025-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर हमला, गांव में फैला तनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर हमला, गांव में फैला तनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 10 Jan 2025 10:24 PM IST
सार
आबकारी टीम ने अवैध शराब पकड़ने के लिए वीरूऊ गांव में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब कारोबारियों ने टीम पर हमला कर दिया। उपनिरीक्षक विजय चंदौल पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे घायल हो गए।
विज्ञापन
टीकमगढ़ जिले में आबकारी टीम पर हमला हुआ है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरूऊ गांव में आबकारी विभाग की टीम पर अवैध शराब कारोबारियों द्वारा हमला किया गया। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब टीम अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गांव पहुंची थी।
आबकारी उपनिरीक्षक विजय चंदौल और उनकी टीम शराब पकड़ने के लिए वीरूऊ गांव गई थी। इस दौरान अवैध शराब कारोबारियों ने टीम पर जानलेवा हमला किया। उपनिरीक्षक विजय चंदौल पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया।
सूचना मिलने पर दिगौड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनकी तलाश जारी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
स्कूल में भी मि्ली थी शराब की बोतल
टीकमगढ़ के पुलिस थाना बुढेरा के अंतर्गत आने वाले नैनवरी गांव के सरकारी स्कूल परिसर में गुरुवार सुबह शराब की खाली बोतल मिली, जिसका वीडियो बनाकर शिक्षक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वहीं, पंचनामा बनाकर पुलिस थाने को दिया है। सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक संजीव मिश्रा ने बताया कि स्कूल परिसर में शाम होने के बाद गांव की असामाजिक तत्व पहुंचते हैं, जहां पर पानी की टंकी का उपयोग करने के बाद जमकर शराबखोरी करते हैं और शराब पीते हैं और शराब की खाली बोतले स्कूल परिसर में ही फेंक देते हैं।
Trending Videos
आबकारी उपनिरीक्षक विजय चंदौल और उनकी टीम शराब पकड़ने के लिए वीरूऊ गांव गई थी। इस दौरान अवैध शराब कारोबारियों ने टीम पर जानलेवा हमला किया। उपनिरीक्षक विजय चंदौल पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर दिगौड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनकी तलाश जारी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
स्कूल में भी मि्ली थी शराब की बोतल
टीकमगढ़ के पुलिस थाना बुढेरा के अंतर्गत आने वाले नैनवरी गांव के सरकारी स्कूल परिसर में गुरुवार सुबह शराब की खाली बोतल मिली, जिसका वीडियो बनाकर शिक्षक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वहीं, पंचनामा बनाकर पुलिस थाने को दिया है। सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक संजीव मिश्रा ने बताया कि स्कूल परिसर में शाम होने के बाद गांव की असामाजिक तत्व पहुंचते हैं, जहां पर पानी की टंकी का उपयोग करने के बाद जमकर शराबखोरी करते हैं और शराब पीते हैं और शराब की खाली बोतले स्कूल परिसर में ही फेंक देते हैं।

कमेंट
कमेंट X