{"_id":"67729e8ce28f31205308689d","slug":"tikamgarh-news-patwari-arrested-while-taking-bribe-of-ten-thousand-this-is-why-he-had-demanded-bribe-2024-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: दस हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी रिश्वत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: दस हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी रिश्वत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 30 Dec 2024 06:52 PM IST
सार
पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
गिरफ्तार पटवारी और लोकायुक्त पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के मझगवां गांव में सागर लोकायुक्त ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त की डीएसपी मंजू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मझगवां गांव के रहने वाले संजू यादव ने पटवारी के खिलाफ चार दिन पहले रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
Trending Videos
संजू ने बताया था कि उसके पिता की मृत्यु साल 2011 में हो गई थी, जो पिता के नाम जमीन थी उसे भाइयों के नाम परिवर्तन करने के बदले पटवारी संजू रैकवार ने 1,11,000 रिश्वत के तौर पर मांगे थे। किसान ने रिश्वत के 15,000 एडवांस दे दिए थे। आज दूसरी किस्त के तौर पर 10,000 देना तय हुआ था, जिसकी शिकायत पीड़ित ने सागर लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा पुष्टि करने के बाद सोमवार दोपहर 10,000 की दूसरी किस्त देना तय हुआ। पटवारी ने पंचायत भवन में रिश्वत की राशि किसान संजू यादव से मांगी थी। जहां पर किसान ने जब उन्हें 10,000 की रिश्वत दी। इसी दौरान सागर लोकायत की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकायुक्त पुलिस की डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि किसान से पटवारी ने 10,000 की रिश्वत ले ली थी। जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की तो उसने रिश्वत अपने दलाल को दे दी थी, जो उसके पास बैठा था।
लंबे समय से परेशान कर रहा था
सागर लोकायुक्त की डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि किसान संजू को पटवारी लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह लगातार रिश्वत के लिए दबाव बना रहा था, जिसके चलते वह काफी दिन से परेशान था और उसने सागर पहुंचकर सागर लोकायुक्त से शिकायत की थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पूरी शिकायत की पुष्टि की और 10,000 रिश्वत के रूप में पटवारी को भिजवाए, जिसमें पटवारी ने ले लिए और लोकायुक्त पुलिस को देखते हुए उसने अपने दलाल को दे दिए। इसके बाद दोनों के हाथ रंग आ गए। उन्होंने बताया कि दोनों के हाथ लाल हुए हैं और इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X