{"_id":"657e9e25b2493faf6604f145","slug":"two-bike-youths-died-in-mandsaur-road-accident-2023-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandsaur: गांधीसागर रोड पर हादसा, बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, एक गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur: गांधीसागर रोड पर हादसा, बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, एक गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 17 Dec 2023 12:37 PM IST
सार
तीनों युवक बाइक से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रावत भाटा से भानपुरा आ रहे थे। इसी दौरान गांधीसागर रोड पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
गांधीसागर रोड पर एक चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। उसका झालावाड़ में उपचार जारी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार जावरा कला रावत भाटा निवासी कालू पिता कजोड़ भील, शौकत अली पिता मुबारक अली निवासी कोठड़ी कोटा एवं कल्लूखान निवासी रावत भाटा किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रावत भाटा से भानपुरा आ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांधीसागर मार्ग पर गोलंबा नाले के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में कालू एवं शौकत की मौत हो गई, जबकि कल्लू खान घायल हो गया।
गांधीसागर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को भानपुरा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां से कल्लूखान को झालावाड़ रेफर किया है। वहां उसका उपचार किया जा रहा है।