{"_id":"661df9e40f572046fe06e50c","slug":"crime-news-there-was-transaction-of-money-with-brother-in-ujjain-young-man-opened-fire-with-pistol-2024-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime News: उज्जैन में भाई से था रुपये का लेन-देन, बातों ही बातों में युवक ने कट्टे से कर दिया फायर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime News: उज्जैन में भाई से था रुपये का लेन-देन, बातों ही बातों में युवक ने कट्टे से कर दिया फायर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 16 Apr 2024 09:39 AM IST
सार
भाई से रुपये का लेन-देन था। ऐसे में बातों ही बातों में युवक ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उज्जैन में पुराने विवाद और लेन-देन के चलते एक बदमाश ने गोली चला दी। वैसे गोली हवा में फायर की गई थी। लेकिन आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले में गैरेज संचालक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाश की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के जवाहरनगर में नासिर पिता मकबूल खां निवासी नागझिरी गैरेज संचालित करता है। उसके भाई का आनंदनगर में रहने वाले विशाल उर्फ सोनू से पुराना लेन-देन और विवाद चला रहा था। कल विशाल नशे की हालत में नासिर के गैरेज पहुंचा और रुपयों को लेकर विवाद करने लगा। जब नासिर ने लेन-देन उसका नहीं होने की बात कही तो विशाल दुकान बंद करने का दबाव बनाने लगा, जिसके चलते दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। उसी दौरान विशाल ने देसी कट्टा निकाला और फायर कर दिया। गोली चलने से आसपास के लोग दहशत में आ गए। विशाल बाइक लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में नासिर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। विशाल की तलाश में आनंदनगर पहुंचकर दबिश दी गई। परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। टीआई नरेन्द्र कुमार यादव ने एक टीम गठित की है, जिसे विशाल के ठिकानों पर रवाना किया है।