'संस्कारी' चोर: पहले माता की प्रतिमा को किया प्रणाम और फिर चुरा ले गया लाखों के जेवरात, जानिए क्या है मामला
उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के नजरपुर स्थित माता आशापुरा मंदिर में रात करीब सवा तीन बजे चोरी हुई। चोरों ने सीसीटीवी में कैद होकर चार किलो चांदी के छत्र व आभूषण चुरा लिए। पुलिस जांच, साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड सक्रिय हैं।
उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के नजरपुर स्थित माता आशापुरा मंदिर में रात करीब सवा तीन बजे चोरी हुई। चोरों ने सीसीटीवी में कैद होकर चार किलो चांदी के छत्र व आभूषण चुरा लिए। पुलिस जांच, साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड सक्रिय हैं।
विस्तार
बेखौफ चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने से गुरेज नहीं करते। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली उज्जैन जिले के घट्टिया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले नजरपुर में स्थित माता मंदिर में। यहां बीती रात दो से तीन चोरों ने मंदिर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, जिसमें एक चोर जूते पहनकर मंदिर में घुसता नजर आया। पहले उसने माता को प्रणाम किया, फिर चांदी के छत्र व अन्य आभूषण चुराकर फरार हो गया। चोरी गए माता के चांदी के आभूषणों का कुल वजन चार किलो बताया जा रहा है। इधर, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बिस्किट पैकेट में 18 ग्राम का गोलमाल, शिकायत मिली तो हो गई कार्रवाई, जानिए क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, नजरपुर में मां आशापुर का मंदिर है, जहां रात करीब सवा तीन बजे चोरी की घटना घटी है। जूते पहने एक चोर खिड़की के रास्ते मंदिर के अंदर घुसा। यहां उसने सबसे पहले माता को प्रणाम किया और चांदी के छत्र सहित अन्य आभूषण निकाले और एक बाल्टी में रखकर बाहर खड़े दूसरे चोर को दे दिए। मामले का खुलासा अगली सुबह उस समय हुआ, जब मंदिर के पुजारी अंदर पहुंचे। उन्होंने ही ग्रामीणों को सूचना दी थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि, चोरी गए आभूषण और छत्र करीब चार किलो वजनी चांदी के थे। मौजूदा समय में उनकी कीमत लाखों में है। वैसे तो सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ दो चोर ही नजर आए हैं, लेकिन पुलिस का मानना है कि, वो इससे अधिक भी हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज से हो रही चोरो की तलाश
बदमाशों ने माता की प्रतिमा से छत्र सहित नथनी, हार सहित 4 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। थाना प्रभारी करण खोईवाल ने बताया मामले की गंभीरत को देखते हुए साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X