{"_id":"6911a3d983c0deccd7034958","slug":"horrific-accident-on-dewas-road-2-killed-in-collision-between-bike-and-truck-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3612186-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: देवास रोड पर भीषण सड़क हादसा, बाइक और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: देवास रोड पर भीषण सड़क हादसा, बाइक और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Mon, 10 Nov 2025 05:03 PM IST
सार
नरवर जा रहे दो युवकों की बाइक देवास रोड पर एमआईटी ब्रिज के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
बाइक और ट्रक आमने-सामने से भिड़े, दो युवकों की मौके पर हुई मौत
विज्ञापन
विस्तार
देवास रोड पर रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे नरवर थाना क्षेत्र के एमआईटी ब्रिज के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक की सामने से आ रहे ट्रक के साथ भयंकर भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक करीब 30 फीट तक घिसटती चली गई और घर्षण के कारण उसमें आग लग गई।
Trending Videos
नरवर थाना प्रभारी बल्लू सिंह मंडलोई ने बताया कि मृतकों की पहचान समरथ पिता रतनलाल सूर्यवंशी और संतोष प्रजापति, दोनों निवासी चंदेसरा, के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर नरवर की ओर जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वे रॉन्ग साइड से आ रहे थे, जिसके चलते उज्जैन की ओर जा रहे ट्रक से उनकी सीधी टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक: सीएम ने ओंकारेश्वर परियोजना की बढ़ी लागत को दी मंजूरी, लाडली बहनों को भी अब मिलेंगे 1500 रुपये
भीषण टक्कर के बाद दोनों युवक बाइक से दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक में आग लगने से वह पूरी तरह जल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया, जो पंजाब का रहने वाला है।
टीआई मंडलोई ने बताया कि दोनों युवक मजदूरी का काम करते थे और किसी निजी कार्य से नरवर जा रहे थे। हादसे के बाद शवों को देवास अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।