सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News ›   Hundreds of families in Ujjain are forced to drink contaminated water due to negligence of Municipal Corporati

Ujjain: नरक बनी ये कॉलोनी, दो माह से नाली का दूषित पानी पीने को मजबूर 265 परिवार, गहरी नींद में सोया निगम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sat, 03 Jan 2026 02:07 PM IST
विज्ञापन
सार

उज्जैन के जयसिंहपुरा क्षेत्र में नगर निगम और पीएचई विभाग की लापरवाही से बीते दो माह से नलों में दूषित और बदबूदार पानी आ रहा है। करीब 265 परिवारों का स्वास्थ्य खतरे में है, लेकिन शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

Hundreds of families in Ujjain are forced to drink contaminated water due to negligence of Municipal Corporati
नगर निगम और पीएचई विभाग की लापरवाही आई सामने, मौके की तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उज्जैन धार्मिक नगरी उज्जैन के वार्ड क्रमांक 34 स्थित जयसिंहपुरा क्षेत्र के भगत सिंह मार्ग पर नगर निगम और पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं। बीते दो माह से क्षेत्र के रहवासी नलों से आ रहे नाली जैसे काले और दूषित पानी को पीने को मजबूर हैं। इससे करीब 265 परिवारों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक मूकदर्शक बने हुए हैं।

Trending Videos

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक ओर वे बूंद-बूंद स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जर्जर और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के कारण हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। नल कई-कई घंटे खुले रहने से क्षेत्र में जलभराव और गंदगी फैल गई है। इस स्थिति को लेकर क्षेत्रवासियों में स्थानीय पार्षद विजय चौधरी और नगर निगम अधिकारियों के प्रति भारी आक्रोश है।

विज्ञापन
विज्ञापन


क्षेत्रवासियों की पीड़ा
स्थानीय निवासी रामचंद्र ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी जानकारी कई बार क्षेत्रीय पार्षद को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नाली के पास से गुजर रही पाइपलाइन के कारण बदबूदार और मटमैला पानी पेयजल के रूप में मिल रहा है। यह समस्या केवल एक-दो परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले की है।

वहीं रेखाबाई ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मजबूरी में छोटे-छोटे बच्चों तक को दूषित पानी पिलाना पड़ रहा है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं।



ये भी पढ़ें- इंदौर जल त्रासदी: CAG ने 6 साल पहले चेताया था, सरकार सोती रही और 15 मौतें हो गईं; बोले नेता प्रतिपक्ष सिंघार

महापौर का पक्ष
इस संबंध में महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि जयसिंहपुरा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है। ठेकेदार से इसे शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। यदि तय समय में कार्य नहीं हुआ तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्रवासियों को साफ पानी मिलने का इंतजार है और प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed