{"_id":"696dd3b2abbde3499900aa74","slug":"miscreants-came-wrapped-cloth-first-broke-glass-car-set-fire-one-miscreants-kept-making-video-incident-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3858226-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: कपड़ा लपेट कर आए थे बदमाश, पहले कार का कांच फोड़ा और फिर लगा दी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: कपड़ा लपेट कर आए थे बदमाश, पहले कार का कांच फोड़ा और फिर लगा दी आग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार
माधव नगर के एलपी भार्गव नगर में बदमाशों ने व्यवसायी नरेश धनवानी की कार का कांच तोड़कर ज्वलनशील पदार्थ डाल आग लगा दी। सफेद कपड़े लपेटे बदमाश घटना का वीडियो बनाते दिखे। पूरी कार जल गई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी।
अपराध। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माधव नगर थाना क्षेत्र केके एल पी भार्गव नगर क्षेत्र से सोमवार सुबह सफेद कपड़ा लपेटकर आए बदमाशों ने पहले कर के कांच फोड़े उसके बाद उसमें ज्वलनशील पदार्थ डाला और उसके बाद कार को आग लगाकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी लगते हैं ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और एक फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। इस पूरी घटना में एक विचित्र बात सामने की जो बदमाश कार में आग लगाने आए थे वह इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे। ऐसा लग रहा था मानों जैसे इन बदमाशों को किसी ने कार में आग लगाने की सुपारी दी हो। पुलिस इस पूरे मामले में जांच करने में जुटी है।
एलपी भार्गव नगर निवासी गारमेंट और रियल एस्टेट व्यवसायी नरेश धनवानी की कार क्रमांक MP-13 P1313 कल रात घर के बाहर खड़ी थी। वहां रविवार की दरमियानी रात करीब 2:30 से 3 बजे के बीच दो अज्ञात बदमाश सफेद कपड़े लपेटकर बाइक पर आए। जहां पहले उन्होंने कार का कांच फोड़ा और उसमें ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। कार में लगी आग का पता लगते ही दमकल और पुलिस को सूचित किया गया।
ये भी पढ़ें- अश्लील प्रस्तुतियों से धूमिल हुई बाणगंगा मेला की सांस्कृतिक गरिमा, सनातन संगठनों में आक्रोश
दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश कार में आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।इस घटना पर नरेश धनवानी ने बताया कि इस घटना के पहले गुरुवार रात को भी अज्ञात बदमाश ने घर के आंगन में खड़ी एमजे हेक्टर कार के कांच फोड़ थे। जिसकी शिकायत माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। और इसके कुछ दिन बाद रविवार रात को बदमाश ने घर के बाहर खड़ी दूसरी कार में आग लगा दी।
Trending Videos
एलपी भार्गव नगर निवासी गारमेंट और रियल एस्टेट व्यवसायी नरेश धनवानी की कार क्रमांक MP-13 P1313 कल रात घर के बाहर खड़ी थी। वहां रविवार की दरमियानी रात करीब 2:30 से 3 बजे के बीच दो अज्ञात बदमाश सफेद कपड़े लपेटकर बाइक पर आए। जहां पहले उन्होंने कार का कांच फोड़ा और उसमें ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। कार में लगी आग का पता लगते ही दमकल और पुलिस को सूचित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- अश्लील प्रस्तुतियों से धूमिल हुई बाणगंगा मेला की सांस्कृतिक गरिमा, सनातन संगठनों में आक्रोश
दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश कार में आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।इस घटना पर नरेश धनवानी ने बताया कि इस घटना के पहले गुरुवार रात को भी अज्ञात बदमाश ने घर के आंगन में खड़ी एमजे हेक्टर कार के कांच फोड़ थे। जिसकी शिकायत माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। और इसके कुछ दिन बाद रविवार रात को बदमाश ने घर के बाहर खड़ी दूसरी कार में आग लगा दी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X