{"_id":"68ae8737d7617236db0bb821","slug":"muslim-youth-kidnapped-mother-two-children-shivpuri-in-mahakal-darshan-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3332789-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: दो बच्चों की मां को शिवपुरी से महाकाल दर्शन के नाम पर भगा लाया मुस्लिम युवक, ऐसे पहुंचा थाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: दो बच्चों की मां को शिवपुरी से महाकाल दर्शन के नाम पर भगा लाया मुस्लिम युवक, ऐसे पहुंचा थाने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Wed, 27 Aug 2025 03:40 PM IST
विज्ञापन
सार
उज्जैन में देवासगेट पुलिस ने हिंदू संगठन की सूचना पर शिवपुरी निवासी मुस्लिम युवक समीर को दो बच्चों की मां हिंदू महिला के साथ संदिग्ध हालात में पकड़ा। समीर होटल में रुकने का दबाव बना रहा था। उसके मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो और फर्जी आईडी मिलीं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू की।

इस थाने पर हुई शिकायत
विज्ञापन
विस्तार
देवासगेट थाना पुलिस ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता की शिकायत पर शिवपुरी के रहने वाले एक मुस्लिम युवक को दो बच्चों की मां हिन्दू महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा है। वह महाकाल दर्शन के बहाने उसे उज्जैन लेकर आया और यहां रूम लेकर रुकने की बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। तभी हिन्दू संगठन के कार्यकतार्ओं को जानकारी मिली और उन्होंने युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- पंद्रह दिन पहले भी भूपेंद्र कर चुका था आत्महत्या की कोशिश, इति से पीछा छुड़ाना चाहता था
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद माधव प्रखंड गौरक्षा के शिवा रायकवार ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन से ऑटो चलाते हैं। सुबह उन्हें स्टेशन पर एक युवक और महिला मिली। महिला महाकाल दर्शन करने का बोल रही थी जबकि युवक होटल में रूम लेने का दबाव बना रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान शिवा अपनी ऑटो लेकर उनके पास पहुंचा और पूछा कि कहां जाना है जिस पर महिला ने कहा कि महाकाल मंदिर दर्शन करने जाना है, जबकि वह युवक बोला कि पहले होटल में रूम लेना है। वहां से तैयार होकर फिर महाकाल जाएंगे। महिला ने कहा कि वह घर से नहाकर आई है अब सीधे महाकाल दर्शन के लिए ही जाना है। इस पर शिवा ने समझाया कि ठीक है पहले होटल में कमरा लेकर अपना सामान रख दो और स्नान के बाद महाकाल चले जाना। इस पर महिला भी तैयार हो गई। वे जब होटल पर रूम लेने पहुंचे तो दोनों ही अपनी आईडी नहीं बताना चाहते थे। आईडी की अनिवार्यता होने पर समीर ने अपना आधार कार्ड निकाला तो पता चला कि वह मुस्लिम युवक है। इस पर शिवा को संदेह हुआ और उसने पूछताछ की। पता चला कि मुस्लिम युवक शिवपुरी से उक्त महिला को भगाकर लाया है। उसके दो बच्चे 13 साल की बालिका और 10 साल का लड़का भी उसके साथ है। समीर और महिला एक ही दुकान पर काम करते हैं। जहां से समीर महिला को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन लाया था। पूरा मामला संदेहास्पद लगा तो हिन्दूवादी संगठन के शिवा रायकवार ने अन्य कार्यकतार्ओं को सूचित कर बुलाया और युवक को देवासगेट पुलिस थाने ले गए।
ये भी पढ़ें- शारिक मछली की कोठी का टूटा ताला, प्रशासन आज से करेगा 99 एकड़ जमीन की नपती
समीर के मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो
शिवा ने बताया कि समीर के मोबाइल में उक्त महिला के आपत्तिजनक फोटो भी हैं। संभवत: इसके जरिए वो महिला को ब्लैकमेल कर उज्जैन लाया होगा। इसके अलावा समीर ने इंस्टाग्राम पर 13 से ज्यादा अलग अलग नाम से फर्जी आईडी बना रखी है। पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला का पति जीवित
महिला ने पहले बताया था कि उसके पति की मौत हो गई है। जबकि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जब महिला से परिजनों का नम्बर लेकर उसके घर फोन लगाया तो पता चला कि उसका पति जीवित है, लेकिन दो साल से अलग रहता है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।