सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News ›   Ujjain: Mahakal Temple Ashes, Unique Wedding Card Made from Trishul, Invitation Written on Rudraksha and Damru

Ujjain News: महाकाल मंदिर की भस्म, त्रिशूल से बना अनोखा शादी कार्ड, रुद्राक्ष और डमरू पर लिखवाया निमंत्रण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 12 Nov 2025 10:20 PM IST
सार

दूल्हे के पिता सचिन गोयल ने बताया कि कार्ड में उपयोग किए गए डमरू और त्रिशूल को मेरठ से मंगवाया गया, जबकि अन्य सामग्री उज्जैन और इंदौर से लाई गई है।
 

विज्ञापन
Ujjain: Mahakal Temple Ashes, Unique Wedding Card Made from Trishul, Invitation Written on Rudraksha and Damru
शादी का अनोखा कार्ड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धार्मिक नगरी उज्जैन वैसे तो आए दिन ही किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन उज्जैन के गोयल परिवार के द्वारा बनाई गई अनोखी शादी पत्रिका सुर्खियों मे बनी हुई है। यह शादी की पत्रिका इसीलिए अनोखी है क्योंकि शादी के निमंत्रण को डमरू पर लिखवाया गया है। साथ ही इस पत्रिका को प्राप्त करने वाले लोगों के लिए बाबा महाकाल के आशीर्वाद के रूप में उन्हें भस्म आरती की भस्म, त्रिशूल और डमरू भी दिया गया है।

Trending Videos


बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में गोयल परिवार ने भगवान महाकाल को समर्पित एक अनोखा कार्ड तैयार किया है। कार्ड में महाकाल मंदिर की भस्म, त्रिशूल, रुद्राक्ष और डमरू पर निमंत्रण प्रिंट करवाया है। इस कार्ड को परिवार के 10 सदस्यों ने मिलकर लगभग एक माह में तैयार किया। खास बात यह है कि कार्ड पर मालवा की लोक परंपरा मांडना भी उकेरा गया है, जिसमें सबसे अधिक मेहनत लगी यह शादी कार्ड आजाद नगर में रहने वाले समाजसेवी सचिन गोयल के बेटे पार्थ की है, जिनका विवाह भोपाल निवासी कोमल के साथ आने वाली 27 नवंबर 2025 गुरुवार को संपन्न होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




सभी ने मिलकर तैयार किया निमंत्रण पत्र
प्रत्येक कार्ड की कीमत करीब 250 रुपये है। यह कार्ड भगवान महाकाल को समर्पित है। इसमें भस्म, रुद्राक्ष, डमरू और त्रिशूल जैसे प्रतीक शामिल हैं। कार्ड को दूल्हे के माता-पिता, दो बहनों, मामा-मामी और सेवाधाम आश्रम के दिव्यांग बच्चों ने मिलकर तैयार किया है। एक माह में कुल 400 निमंत्रण कार्ड बनाए गए हैं, जिन पर लगभग एक लाख रुपये खर्च हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Ujjain News: एसपी साहब की आईडी पर बिक रहा सामान! 75 हजार में मिल रहा घर का पूरा फर्नीचर, जानें क्या है मामला

'बड़ी कठिनाई से एकत्रित की भस्म'
सचिन गोयल ने बताया कि बेटे की शादी का निमंत्रण कुछ अलग हो ऐसा काफी समय से सोच रहा था कि शादी के पत्रिका में उज्जैन तो ठीक दूर प्रदेशों में रहने वाले रिश्तेदारों तक बाबा महाकाल की भस्म इस विवाह निमंत्रण के साथ पहुंचे। इसीलिए पिछले दो महीने से मैं तैयारी करने में जुटा हुआ था। बाबा महाकाल को चढ़ाए जाने वाली भस्म अति दुर्लभ होती है, यही कारण है कि बड़ी कठिनाई के साथ इसे एकत्रित किया। फिर इस पवित्र भस्म को विशेष रूप से पैक करवाया और प्रत्येक निमंत्रण कार्ड में पैक करवा दिया, ताकि कोई भी व्यक्ति इसे कभी नहीं फेके।

शक्ति का प्रतीक त्रिशूल और महाकाल का प्रिय डमरू भी शामिल
उज्जैन शहर में शिव और शक्ति दोनों विराजमान हैं। शिव महाकाल के स्वरूप में और शक्ति माता हरसिद्धि के रूप में हैं। इसी कारण शादी की पत्रिका में शक्ति का प्रतीक त्रिशूल और भगवान महाकाल का प्रिय डमरू शामिल किया गया है। दूल्हे के पिता सचिन गोयल ने बताया कि कार्ड में उपयोग किए गए डमरू और त्रिशूल को मेरठ से मंगवाया गया, जबकि अन्य सामग्री उज्जैन और इंदौर से लाई गई है।

यह भी पढ़ें- MP News: ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर किसान, मंडी में धान की भारी आवक से बढ़ी परेशानी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed