सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News ›   Ujjain News: Kalbhairav's procession will be taken out with royal splendor

Ujjain News: आज निकलेगी महाकाल के कोतवाल की सवारी, भैरव अष्टमी पर धूमधाम से मना कालभैरव का जन्मोत्सव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 13 Nov 2025 09:37 AM IST
सार

मंदिर में आकर्षक विद्युत और पुष्प सज्जा की गई। गुरुवार को भगवान कालभैरव की सवारी निकाली जाएगी, जो भैरवगढ़ जेल और सिद्धनाथ घाट तक जाएगी। इस दौरान सुप्रसिद्ध सुरभि बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

विज्ञापन
Ujjain News: Kalbhairav's procession will be taken out with royal splendor
भैरव बाबा को भोग लगाते भक्त। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगहन कृष्ण अष्टमी पर आज भगवान भैरव का जन्मोत्सव मनाया गया। भैरव अष्टमी के अवसर पर शहर के प्राचीन काल भैरव मंदिर में दिनभर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंदिर में सुबह से ही पूजन-अभिषेक की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित किया। रात 12 बजे भगवान कालभैरव का जन्मोत्सव मनाया गया। 

Trending Videos


पौराणिक कथाओं के अनुसार मान्यता है कि रात्रि 12 बजे बाबा भैरवनाथ का जन्म हुआ था। उसी को लेकर मध्य रात्रि को बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्म समय पर महाआरती के साथ भव्य उत्सव का आयोजन किया गया तथा आतिशबाजी भी की गई, जिससे मंदिर परिसर गूंज उठा। परंपरा के अनुसार आरती के दौरान पुजारी द्वारा बाबा को मदिरा का भोग लगाया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने भी मदिरा की धार चढ़ाकर मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसलिए मध्य रात्रि में मनाया जाता है भगवान का जन्मोत्सव
कालभैरव मंदिर के पुजारी पं.ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया अगहन कृष्ण अष्टमी पर भगवान कालभैरव के प्राकट्य की मान्यता है। इसलिए मध्य रात्रि में भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज बुधवार को सुबह से शाम तक भक्तों को भगवान के दर्शन दिए। रात को मंदिर के पट बंद हुए। इसके बाद भगवान का अभिषेक पूजन और राजसी शृंगार हुआ। मंगलवार की रात 12 बजे पट खोले गए। इसके बाद भगवान का पूजन और महाआरती हुई। रात 1.30 बजे तक जन्म दर्शन तथा भंडारे का आयोजन हुआ। भक्त भगवान कालभैरव के दर्शन और महाप्रसादी ग्रहण किया। 13 नवंबर को शाम 4 बजे राजसी वैभव के साथ भगवान कालभैरव की सवारी निकलेगी। भगवान के जन्मोत्सव पर मंदिर में आकर्षक विद्युत व पुष्प सज्जा की गई है।

ये भी पढ़ें- दद्दा धाम पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, बोले- दद्दा जी ने समाज को सेवा और संस्कार का मार्ग दिखाया

बाबा महाकाल के कोतवाल (कालभैरव) की सवारी आज
बाबा महाकाल के कोतवाल (कालभैरव) गुरुवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे। नगर भ्रमण के दौरान बाबा काल भैरव केंद्रीय जेल भैरवगढ़ पहुंचकर कैदियों को दर्शन देंगे। वहीं सिद्धनाथ घाट पर भी विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। खास बात यह है कि बाबा काल भैरव की सवारी में मेरे ब्रदर की दुल्हन, ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में संगीत दे चुके उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्ध सुरभि बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शहर में भैरव अष्टमी को लेकर उत्साह का माहौल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed